नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “अपने WhatsApp Group को Signal App में ट्रांसफर कैसे करे ? (How to Transfer WhatsApp Group to Signal App)“ के बारे में बताएँगे अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
अभी हाल में ही इंस्टेंट मैसेंजिंग एप WhatsApp में अपनी प्राइवेसी पालिसी में बदलाव किया हैं जिसके लिए यूज़र्स को स्वीकृति देना जरुरी हैं | अगर यूज़र्स के द्वारा 8 फरवरी तक WhatsApp की प्राइवेसी पालिसी की स्वीकृति नहीं दी गयी तो उन सभी यूज़र्स का अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा | इसी लिए कंपनी की और से यूज़र्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया गया था |
WhatsApp ने अपनी नई Privacy Policy में यह कहा गया हैं की वह Ads और Service को बेहतर बनाने के लिए Users का निजी डाटा Facebook और अन्य कंपनियों के साथ शेयर करेगा | इस पालिसी में यह भी बताया गया था की किस तरह से WhatsApp यूज़र्स की डिटेल्स को एकत्रित करेगा और कैसे उसे दूसरी कंपनियों के साथ साझा करेगा | इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत सारे यूज़र्स के दिमाग में उसकी गोपनीयता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं |
Contents
बहुत सारे यूज़र्स को WhatsApp की पालिसी से इतने निराश हैं की वह इसे Uninstall करके दूसरे विकल्पों की तरफ यानी Telegram और Signal जैसे की तरफ बढ़ रहे हैं | Signal App की बात की जाये तो यह एप यूज़र्स में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा हैं और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं की कुछ ही दिनों में इस एप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं |
इन्ही सब के बीच बहुत सारे यूज़र्स अपने डाटा को दूसरे एप पर ट्रांसफर करने लगे हैं | ऐसे में यदि आप अपने WhatsApp Group Chats को Signal App पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे अपने WhatsApp Group Chats को Signal App पर ट्रांसफर करे लेकिन उससे पहले जानते हैं की Signal App क्या हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |
सिग्नल एप क्या हैं ? – What is Signal App in Hindi
Signal App एक मैसेंजिंग एप्लीकेशन हैं जैसे WhatsAppऔर Telegram | Signal App पर WhatsApp और Telegram की तरह ही बिलकुल फ्री में Audio, Photo, Documents और File Sharing के साथ-साथ Video Calling पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत किया जा सकता हैं | यह एप 2014 में Signal Foundation और Signal Messenger LLC के द्वारा लांच किया गया था |
Signal App के Co-Founder Moxie Marlinspike हैं और इस एप की सबसे अच्छी बात यह हैं की यह आपकी Privacy शेयर नहीं करता हैं | इस एप को WhatsApp के Alternative के रूप में देखा जा रहा हैं क्योंकि इस एप में आपको WhatsApp की तुलना में बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलते हैं |
यह भी पढ़े:
Signal App क्या हैं, कैसे देगा WhatsApp को टक्कर
Paytm क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
Phonepe क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
Chingari App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
रोपोसो एप क्या हैं, इससे पैसे कैसे कमाएं ?
Paytm Mini App Store क्या हैं ?
WhatsApp Group को Signal App में ट्रांसफर कैसे करे ?

WhatsApp Group को Signal App में ट्रांसफर करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |
1. सबसे पहले आपको Signal App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना हैं |
2. उसके बाद आप इस एप को अपने अनुसार सेटअप कर सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जरुरत होगी |
3. उसके बाद आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना हैं जो आपके राइट कार्नर पर दिखाई देगा |
4. अब आपको New Group के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना हैं |
5. अपने ग्रुप को सेटअप करने के लिए कम से कम एक कॉन्टेक्ट को एड करना हैं और कंटिन्यू पर क्लिक करना हैं |
6. इसके बाद आपको इस ग्रुप में एक नाम देना हैं और क्रिएट पर क्लिक कर देना हैं |
7. उसके बाद इस ग्रुप के अंदर टॉप राइट कार्नर दिए हुए तीन डॉट्स को क्लिक करना हैं |
8. उसके बाद आपको ग्रुप सेटिंग में जाना हैं और वहां दिए हुए ग्रुप लिंक पर क्लिक करना हैं |
9. लिंक पर क्लिक करने के बाद उस लिंक पर दिए हुए टॉगल को ऑन कर देना हैं और उसके बाद शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको शेयर करने योग्य लिंक प्राप्त हो जायेगा |
10. आपको उस लिंक को कॉपी कर अपने पुराने व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर कर सकते हैं ताकि दूसरे मेंबर्स सीधे नए सिग्नल ग्रुप में खुद को जोड़ सके |
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “अपने WhatsApp Group को Signal App में ट्रांसफर कैसे करे ? (How to Transfer WhatsApp Group to Signal App)” के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |
यह भी पढ़े:
Google Drive क्या हैं, इसका उपयोग कैसे करे ?
सोशल मीडिया क्या हैं ? जानिए इसके फायदे और नुकसान
Google Meet क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?
Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे ?
Digilocker क्या है, इसका उपयोग कैसे करे ?