नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Computer क्या हैं ? (What is Computer)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी चाहिए की कंप्यूटर आखिर हैं क्या तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
आज के समय में कंप्यूटर हमारी जिंदगी का एक अहम् सा हिस्सा बन चका हैं क्योंकि पूरी दुनिया आज कंप्यूटर पर निर्भर हो गयी हैं | इसका इस्तेमाल हर जगह यानि स्कूल से ऑफिस एवं अन्य कार्यो रोजाना किया जा रहा हैं | इसके अतिरिक्त हमारे जीवन के महत्वपूर्ण दैनिक कार्यों को पूर्ण करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा रहा हैं|
वैसे तो कंप्यूटर के बारे में सभी लोगों ने सुना ही होगा, लेकिन आपको मैं आज बताऊंगा की आखिर Computer होता क्या हैं, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या हैं, यह काम कैसे करता हैं, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर और उससे सम्बंधित सवाल अक्सर पूछे जाते हैं| इस कारण आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक हैं | तो चलिए कंप्यूटर के बारे में जानते हैं |
Contents
कंप्यूटर क्या हैं ? (What is Computer in Hindi)

Computer क्या है तो Computer एक अंग्रेजी शब्द हैं जिसका हिंदी में अर्थ संगणक होता हैं | जो लैटिन भाषा के शब्द “Computare” से बना हुआ हैं | कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो जो इनपुट डिवाइस के द्वारा डाटा को स्वीकार कर प्रोसेस करता हैं और उसके बाद आउटपुट डिवाइस द्वारा हमको रिजल्ट दिखाता हैं | कंप्यूटर का इस्तेमाल हम बहुत सारे कामों को आसानी से करने के लिए करते हैं, क्योंकि यह जटिल से जटिल सवालों को एक सेकंड से भी कम समय में हल लेता हैं |
> गूगल मीट क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
एक कंप्यूटर के जरिये आप बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि लोगों से अगर इसके बारे में पूछेंगे तो लोग अलग-अलग इसके बारे में बताएँगे जैसे यदि अगर आप एक टाइपिस्ट से पूछेंगे तो शायद वह कहे की कंप्यूटर एक टाइप मशीन हैं, अगर एक गेम खेलने वाले बच्चे से पूछे तो वह उसे एक गेम मशीन के रूप में परिभाषित करने का प्रयास करेगा | इसलिए हम यह कह सकते हैं की कंप्यूटर को किसी एक अर्थ में बांधा नहीं जा सकता हैं |
आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल लगभर हर जगह किया जा रहा हैं | चाहे वो सरकारी कार्यालय हो या प्राइवेट कार्यालय | कुछ वर्ष पहले तक इन जगहों पे लोग अपने कामों के लिए फाइल्स और डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करते थे | लेकिन अब कंप्यूटर ने ऐसा विस्तार पकड़ा हैं की आपको हर ऑफिस या कार्यालय में कंप्यूटर अनिवार्य नजर आएंगे और आज के समय में तो सारे काम कंप्यूटर पर ऑनलाइन भी होने लगे हैं |
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या हैं ? (What is the Full Form of Computer)
चलिए जानते हैं की Computer का फुल फॉर्म क्या होता हैं –
C – Commonly
O – Operating
M – Machine
P – Purposely
U – Used in
T – Technology
E – Education
R – Research
यानि Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational Research होगा |
कंप्यूटर की परिभाषा (Computer Definition in Hindi)
Computer क्या है तो Computer एक इलेक्टॉनिक मशीन हैं जो तय निर्देशों के अनुसार कार्यों सम्पादित करता हैं यानि कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जो इनपुट की मदद से आकड़ों को स्वीकार कर उन्हें प्रोसेस करता हैं और उन आकड़ों को आउटपुट उपकरणों की मदद से हमें रिजल्ट दिखाता हैं |
> TRP क्या है ? टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती हैं ?
इसका मतलब यह हुआ की कंप्यूटर यूज़र के द्वारा पहले कुछ निर्देश लेता हैं जो विभिन्न इनपुट डिवाइस की मदद से प्रविस्ट जाते हैं फिर उन निर्देशों को प्रोसेस किया जाता और अंत में निर्देशों के आधार पर परिणाम देता हैं, जो आउटपुट डिवाइस की मदद से प्रदर्शित किया जाता हैं |
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
कंप्यूटर का आविष्कार दुनिया के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक है, क्योंकी इसने पूरी दुनिया को बदल दिया | सभी काम अब कंप्यूटर के द्वारा किये जाते है | इसने इंसानो के काम को बहुत आसान बना दिया है | कंप्यूटर का आविष्कार Charles Babbage ने किया था | Charles Babbage इसके पिता कहे जाते हैं जिन्होंने 1822 में “Differential engine” नाम से Mechanical कंप्यूटर बनाया था |
> Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे ?
वैसे तो कंप्यूटर को बनाने में बहुत सारे लोगों ने अपना योगदान दिया था | 1837 में उन्होंने Analytical Engine के रूप में पहला Modern सिस्टम दुनिया के सामने लाया | Analytical engine में ALU (Arithmetic and Logic Unit), Basic Flow Control और Integrated Memory का प्रयोग किया था | आजकल के सिस्टम भी इसी मॉडल के आधार पर बनाये जाते हैं | यही वजह है की उन्हें Modern Age सिस्टम का जनक कहा जाता है |
कंप्यूटर की स्क्रीन को क्या कहा जाता हैं ?
जब हमारे द्वारा कंप्यूटर पर कार्य किया जाता हैं तो हम इसके लिए मॉनिटर का इस्तेमाल करते हैं जो इसका आउटपुट डिवाइस होता हैं, यानि आप खुद सकते हैं की कंप्यूटर की स्क्रीन को मॉनिटर कहा जाता हैं |
कंप्यूटर काम कैसे करता हैं ?
Computer क्या है यह तो आपने जान लिया, लेकिन बहुत लोगों को यह मालूम नहीं होता हैं की कंप्यूटर आखिर काम कैसे करता हैं, तो चलिए जानते हैं |
Input:
सबसे पहले इनपुट डिवाइस से यूज़र डाटा को इसमें डालता हैं जिसे इनपुट कहते हैं | यह सेट ऑफ़ डाटा या इनफार्मेशन होता हैं जो कई प्रकार के होते हैं जैसे Number, Letters, Word, Video, Audio इत्यादि |
Process:
यह एक इंटरनल प्रोसेस होता हैं जो इनपुट किये हुए डाटा को प्रोग्राम में दिए गए इंस्ट्रक्शन के आधार पर प्रोसेस करता हैं |
Output:
जो Process Data को रिजल्ट के रूप में मॉनिटर पर देखते हैं उसे आउटपुट बोलते हैं | जब डाटा प्रोसेस हो जाता हैं तो वह मॉनिटर स्क्रीन, ऑडियो डिवाइस या प्रिंटर के जरिये हमें मिल जाता हैं |
कंप्यूटर के भाग क्या हैं ? (What are Computer Parts)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिसके कई पार्ट्स होते हैं जैसे:
Input Device
अपने PC के अंदर डाटा को Enter करने के लिए हम जिस device का use करते हैं उन्हें इनपुट डिवाइस बोलते हैं | ये डाटा और Instruction हम इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल कर के अलग अलग form में enter करते हैं| इनपुट यंत्र इंसान और सिस्टम के बीच डायरेक्ट कम्यूनिकेट करने का माध्यम होता है|
> भारतीय राजनीति पर निबंध (Essay on Politics in India)
इनपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस हैं जो निर्देश और डाटा को इनपुट करने के बाद सीधे CPU तक पहुंचते हैं| इन device से गए हुए instruction सिस्टम के दिमाग को बताते हैं की use करना क्या है|इनपुट डिवाइस अलग अलग प्रकार के हैं जिससे डाटा और instruction को इनपुट कर सकते हैं|
CPU (Central Processing Unit)
इसे कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग कहा जा सकता हैं | जिस तरह इंसान अपने दिमाग से सोचता है और decision लेता है उसी तरह सिस्टम में भी CPU इंसान के दिमाग की तरह काम करता है| इसे बहुत सारे नामो से भी जाना जाता है जैसे E-brain Processor, Central Processor और Micro Processor इत्यादि |
ये सिस्टम cabinet के अंदर Motherboard में होता है. वर्ल्ड का पहला processor Intel कंपनी ने 1970 में बनाया था| CPU किसी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर से आने वाले instruction को follow करता है और कंट्रोल करता है | CPU के मुख्यतः 2 पार्ट्स होते हैं|
1. Arithmetic and Logical Unit
2. Control Unit
Motherboard
यह कंप्यूटर सिस्टम का Main Circuit Board होता हैं | सभी हिस्सों को इसमें कनेक्ट किया जाता हैं | CPU, Keyboard, Mouse, Printer, Monitor और भी डिवाइस केबल डायरेक्ट मदरबोर्ड से कनेक्ट होते हैं | Motherboard को हम कंप्यूटर का Backbone कह सकते हैं |
डेस्कटॉप और लैपटॉप के अलावा भी बहुत सारी devices हैं जिसमे Motherboard इस्तेमाल किया जाता है |Mobile और Tablet जैसे Devices में भी Motherboard होता है| अलग अलग सिस्टम के Motherboard की Shape और Size डिवाइस के अनुसार होती है | कुछ पार्ट्स तो सीधे Motherboard में ही Connected होते हैं|
RAM (Random Access Memory)
RAM को Main Memory, Volatile Memory या फिर Primary Memory भी बोला जाता हैं इसको Volatile Memory इसलिए बोला जाता हैं क्योंकि यह डाटा को Temporary स्टोर करता हैं |RAM का काम System की स्पीड को बढ़ाने का होता हैं, क्योंकि आपके पास जितनी अधिक Capacity का RAM होगा आपका सिस्टम उतनी अधिक स्पीड से काम करेगा |
Hard Disk Drive
Hard disk एक सिस्टम के Storage के रूप में कार्य करता है यानि की जितने भी डाटा होते हैं जैसे Videos, MP3, Documents सभी तरह के फाइल्स को जहाँ सेव करते हैं उसे ही Hard Drive बोलते हैं यह Permanent Storage Device होता है| जिसमे आप जब तक चाहे तब तक डाटा स्टोर कर के रख सकते हैं|
Output Device
कंप्यूटर सिस्टम में डाटा प्रोसेस हो जाने के बाद रिजल्ट को Output करने कर के दिखने के लिए जिन Devices को सिस्टम प्रयोग करता है उसे आउटपुट डिवाइस बोला जाता है|आउटपुट डिवाइस Sound, Video, Shape, Photo इत्यादि के रूप में यूजर को डाटा प्रदान करता है|
Power Supply
SMPS (Switch Mode Power Supply) कंप्यूटर का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो कंप्यूटर सिस्टम के सभी पार्ट्स को पावर सप्लाई करने का कार्य करता हैं |
कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi)
कंप्यूटर काम करने के आधार पर तीन केटेगरी में बाटा गया हैं, जिसमे से हर एक के अपने अलग-अलग प्रकार हैं |
Analog:
वैसे सिस्टम जो जानकारी को दिखाने के लिए Analog Signal का इस्तेमाल करते हैं उसे Analog कंप्यूटर कहा जाता हैं | इस में जो जानकारी होती है वो Continuous Form में होती है जिसे Curves के रूप में दिखाते हैं|मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल Continuous Physical Quantity को मापने में किया जाता है जैसे तापमान, बिजली का प्रवाह, ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन इत्यादि |
Digital:
वैसे सिस्टम जिसमे अलग जानकारी को दिखाने के लिए Binary Digits का इस्तेमाल हैं उसको डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं | इस में जानकारी Discrete Form में होती है | ये जानकारी को Text, Picture और Graphics के रूप में स्टोर करती है |
Hybrid:
वैसे सिस्टम जो जानकारी को दिखाने के लिए Analog Signal के साथ साथ Binary Digits को भी समझने के योग्य होते हैं उसे हम Hybrid कंप्यूटर के तौर पर जानते हैं |इसमें Operating Mode के अनुसार जानकारी शो करती है | इस में जानकारी को Continuous Form में और साथ ही Discrete Form में होती है क्यूंकि इसमें ये डिजिटल प्रोसेसिंग के साथ ही एनालॉग प्रोसेसिंग भी करती है |
कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer in Hindi)
कंप्यूटर का इतिहास हज़ारों वर्ष पुराना हैं, जिसकी शुरुवात ईसा पूर्व से ही हो चुकी थी | दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर “Abacus” था जिसके द्वारा सामान्य गणना की जा सकती थी | इसका अविष्कार चीनियों ने लगभग 2000 वर्ष पूर्व किया था | यही अनवरत चलता रहा | उसके बाद कंप्यूटर के पितामह कहे जाने वाले चार्ल्स बैबेज ने 1822 में बहुपदीय फलां का सारणीकरण करने के लिए एक स्वचालित यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार किया |
> अपने पर्सनल डाटा को हैकर्स से कैसे बचाएं
इस स्वचालित यांत्रिक कैलकुलेटर का नाम “Difference Engine” था | यह भाप द्वारा चलता था और इसका आकर बहुत विशाल था | इसमें प्रोग्राम को स्टोर करने के अलावा गणना करने और मुद्रित करने की क्षमता थी | इस इंजन के लगभग एक दशक के बाद 1833 में “Analytical Engine” को डिज़ाइन किया गया | जिसे आधुनिक कंप्यूटर का शुरुवाती प्रारूप माना गया हैं | इसी कारण ही चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक माना जाता हैं | उस समय इसमें वह सभी चीजें मौजूद थी जो मॉडर्न कंप्यूटर में होती हैं |
कंप्यूटर की पीढ़ी (Generation of Computer in Hindi)
जैसे ही कंप्यूटर की पीढ़ियों की बात आती हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की कंप्यूटर को 5 पीढ़ियों में विभाजित किया गया हैं |
First Generation (1940-1956) “Vaccum Tubes”
कंप्यूटर के पहले जेनरेशन में इसके Vaccum Tubes को Circuitry और Magnetic Drum के रूप में मेमोरी के लिए इस्तेमाल करते थे | इनका आकर इतना बड़ा होता था की यह पूरा रूम कैप्चर कर लेते थे | इन को प्रयोग करना काफी महंगा हुआ करता था की क्यों की इनको चलाने के लिए बहुत ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती थी |
इसके अलावा ये बहुत Heat भी Generate करते थे जिससे की Malfunction की भी प्रॉब्लम होती थी| इसमें Punch Cards और Paper Tape का इस्तेमाल किया जाता था | इनपुट डिवाइस के लिए और Output के लिए Print Outs का इस्तेमाल किया जाता था |First Generation के कुछ उदाहरण ये हैं UNIVAC और ENIAC.
Second Generation (1956-1963) “Transistor”
कंप्यूटर के दूसरे जेनरेशन में Vaccum Tubes की जगह Transistor का इस्तेमाल होने लगा था | ये Transistors Vaccum Tube की तुलना में कई गुना बेहतर थे क्यों की ये बहुत Fast होने के साथ ही इसमें कम Electricity का इस्तेमाल होता था जिससे इसको चलाना काफी सस्ता हो गया | इसमें High Level Programming Language COBOL और FORTRAN को इस्तेमाल में लाया गया |
Third Generation (1947-1971) Integrated Circuits
Third Generation में Integrated Circuits ने Transistors की जगह ले ली क्योंकि Transistor काफी छोटे हो गए थे जिसे Silicon Chips के अंदर डाला गया और उसे Semiconductor बोला जाता है | Integrated Circuits ने स्पीड और Efficiency काफी ज्यादा बढ़ा दी | Punch Card और Printout की जगह अब Keyboard और Monitor का इस्तेमाल होना शुरू हो गया, जिस के लिए Operating System का प्रयोग किया गया था |
Forth Generation (1971-1985) Microprocessor
Forth Generation आते ही Integrated Circuits की जगह Microprocessor ने ले ली और इसमें हज़ारो Integrated Circuits को एक Silicon Chip के अंदर ही Built किया गया था, हालाँकि अब ये सिस्टम इतना develop हो चुका था जो पुरे रूम को कैप्चर किया करता था अब वो हथेली भर के साइज का हो चुका था |
Fifth Generation (1985-Present) Artificial Intelligence
Fifth Generation आज के समय का हैं | जो Artificial Intelligence पर आधारित है, जो की आज के समय के हिसाब से डेवलप किया गया हैं | इसका एक रूप हम इस्तेमाल कर रहे हैं वो है Voice Recognition, यह Artificial Intelligence होने से खुद ही निर्णय लेने के लिए सक्षम होते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “Computer क्या हैं ? (What is Computer)” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |
एक शानदार और सराहनीय पोस्ट। …
धन्यवाद !