Web Hosting क्या हैं, ये कितने प्रकार की होती है ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Web Hosting क्या हैं, और ये कितने प्रकार की होती है ? के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Web Hosting क्या हैं के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

जिस प्रकार आपको अपने उत्पादों को रखने के लिए एक दुकान रूपी स्थान की आवश्यकता होती है, अर्थात आप एक दुकान खोलते हो और उस सामान को दुकान पर रख कर बेचना शुरू कर देते हो | ठीक उसी प्रकार आपको अपने बिज़नेस वेबसाइट को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत होती हैं |

जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट को Online Show करवा सकते हैं | आसान शब्दों में कहे तो वेब होस्टिंग आपकी वेबसाइट फाइल्स को Storage Space यानि रहने की जगह और Access यानि सभी लोगों तक पहुंचने का जरिया प्रदान करती हैं | इंटरनेट में वेबसाइट के लिए जिन दो चीज़ो की आवश्यकता होती है, वो हैं Domain और Hosting की आवश्यकता |  

Contents

Web Hosting क्या हैं ?

Web Hosting एक ऑनलाइन सेवा हैं, जो इंटरनेट पर आपको अपनी वेबसाइट Publish करने में मदद करती हैं | आप जब एक वेब होस्टिंग सेवा के लिए साइन अप करते हैं, तो वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट के लिए कुछ जगह को मासिक या सालाना चार्ज में किराये पर प्रदान करती हैं | जिस पर आप अपनी वेबसाइट की सारी फाइलें और डेटा स्टोर कर सकतें हैं | इसी होस्टिंग के जरिये किसी भी वेबसाइट को दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी वक़्त देखा जा सकता हैं |

कैसे काम करती हैं वेब होस्टिंग:-

सरल भाषा में वेब होस्टिंग सेवा आपकी वेबसाइट फाइल्स को वेब सर्वर्स में स्टोर कर देती हैं | जब कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर पहुंचने के लिए उसका Address या URL अपने Browser में लिखकर एंटर करता हैं, तब ये वेब सर्वर्स उसके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके कंप्यूटर तक आपकी वेबसाइट फाइल्स की एक कॉपी पंहुचा देते हैं | जिसके कारण उसके कंप्यूटर पर आपकी वेबसाइट ओपन हो जाती हैं |

होस्टिंग वेबसाइट के लिए सर्वर स्पेस प्रदान करने के अलावा यह आपकी वेबसाइट प्रबंधन से सम्बंधित अन्य सेवाएं भी प्रदान करते हैं | जैसे:-

  • Email Hosting
  • Page Builders
  • SSL Certificate
  • Developers Tools
  • Automated Website Backup
  • ग्राहक सहायता सेवा

Web Hosting कितने प्रकार की होती हैं:-

Technology, Features और Price के आधार पर वेब होस्टिंग मुख्य्तः 4 प्रकार की होती हैं | 

  • Shared Server Hosting
  • Virtual Private Server Hosting
  • Dedicated Server Hosting
  • Cloud Hosting

आपकी वेबसाइट की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है की आपको किस प्रकार की होस्टिंग लेनी चाहिए, क्योंकि हर वेबसाइट की जरूरतें अलग – अलग होती हैं | जिसको ध्यान में रखते हुए सही होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए | होस्टिंग के विभिन्न प्रकारो को आइये विस्तारपूर्वक जानते हैं:-

1. Shared Hosting:- 

इसके नाम से ही पता चलता है, की शेयर करना या साझा करना | इस होस्टिंग में एक ही सर्वर पर कई अन्य वेबसाइट को रखा जाता हैं | Shared Hosting उनके लिए है जिन्होंने अपना वेबसाइट नया नया बनाया हो, क्योंकि ये होस्टिंग सबसे सस्ती होती हैं | इस होस्टिंग से आपको तब तक Problem नहीं आएगा जब तक आपके विजिटर न बढ़ें | जब आपके विजिटर बढ़ने लगेंगे तो आप अपना होस्टिंग चेंज भी कर सकते हैं |

Shared Hosting के फायदे:-

  • इसे काम लागत में ख़रीदा जा सकता हैं |
  • इसका इस्तेमाल बहुत आसान होता हैं |
  • छोटे व्यवसाय और ब्लॉग के लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं |

Shared Hosting के नुकसान:-

  • वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से आपकी साइट धीमी हो सकती हैं |
  • Shared Hosting के Security Features उतने अच्छे नहीं होते हैं |
  • इसमें होस्टिंग कंपनी उतना अच्छा Customer Support नहीं प्रदान करती हैं |

2.Virtual Private Server Hosting:- 

यह होस्टिंग एक फ्लैट में रहने के सामान है, जहाँ भले ही आप अपना main गेट सबके संग शेयर करे लेकिन घर पर एक अन्य द्वार होने से आपको निजता भी प्राप्त होती है| यह होस्टिंग virtualization तकनीक का प्रयोग करती है, जिसके अंतर्गत एक physical server को virtually विभिन्न servers में विभाजित किया जाता है, परिणामस्वरुप एक ही server पर होते हुए भी बाकी websites आपके हिस्से के web space और संसाधनो का उपयोग नहीं कर पाती हैं| इस कारण ये होस्टिंग आपको निजता और सुरक्षा जैसे लाभ प्रदान करती है|

Virtual Private Server Hosting के फायदे:-

  • इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स अच्छे होते हैं |
  • इसमें कस्टमर सपोर्ट सर्विस काफी अच्छी होती हैं |
  • अन्य वेबसाइटों पर ट्रैफिक बढ़ने से आपके वेबसाइट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं | 

Virtual Private Server Hosting के नुकसान:-

  • यह Shared Hosting की तुलना में अधिक महंगा हैं |
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Technical Knowledge होना जरुरी हैं | 

3. Dedicated Server Hosting:- 

इस होस्टिंग में एक सर्वर पर आपका पूरा अधिकार होता हैं, उस सर्वर पर सिर्फ आपकी ही वेबसाइट रन करेगी | शुरुवात में वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करने के के लिए इसका उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये बहुत महंगी होती हैं | 

Dedicated Server Hosting के फायदे:-

  • सर्वर डाउन का आपकी साइट पर कोई प्रभाव नहीं होगा |
  • वेबसाइट पर आने वाली हाई ट्रैफिक को आसानी से मैनेज किया जा सकता हैं |

Dedicated Server Hosting के नुकसान:-

  • इसकी लागत का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल हैं |
  • आप अपने प्रॉब्लम खुद नहीं Solve कर सकते हैं, इसमें टेक्निशन की मदद लेना पड़ती हैं |

4. Cloud Hosting:- 

क्लाउड होस्टिंग वर्तमान के बाज़ार में सबसे विश्वसनीय समाधान है। क्लाउड होस्टिंग के साथ, आपका होस्ट आपको सर्वरों का एक समूह प्रदान करता है। आपकी फ़ाइलों और संसाधनों को प्रत्येक सर्वर पर दोहराया जाता है। जब कोई क्लाउड सर्वर व्यस्त होता है या कोई समस्या होती है, तो आपका ट्रैफ़िक स्वचालित रूप से समूह के किसी अन्य सर्वर पर रूट हो जाता है।

Cloud Hosting के फायदे:-

  • Virtual Private Server Hosting से अधिक मापनीय |
  • वेबसाइट पर आने वाली हाई ट्रैफिक को आसानी से मैनेज किया जा सकता हैं |

Cloud Server Hosting के नुकसान:-

  • इसकी लागत का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल हैं |
  • इसमें रुट एक्सेस हमेशा प्रदान नहीं किया जाता हैं |

Web Hosting को खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य जानकारियाँ:-

विश्व में बहुत सारी कम्पनिया है जो अच्छा होस्टिंग प्रदान करती हैं, यदि कोई होस्टिंग लेना चाहे तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | जैसे:-Bandwidth, Disk Space, Uptime, Costumer Service इत्यादि |

 Web Hosting कहाँ से ख़रीदे:-

बहुत सारी कंपनी है जो अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करती है, उनमे जो सबसे अच्छी और नामी हैं | जैसे:-

  • Godaddy (We are using it)
  • Bluehost
  • Hostgettor India
  • Big Rock

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमने इस पोस्ट में आपको “Web Hosting क्या हैं, और ये कितने प्रकार की होती है” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *