Valentine’s Day कब मनाया जाता है ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Valentine’s Day कब मनाया जाता है ?” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको वैलेंटाइन डे के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

Contents

वैलेंटाइन डे क्या है ? (What is Valentine’s Day in Hindi)

वैलेंटाइन डे सिर्फ हमारे देश भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता हैं | इसको हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता हैं | इस दिन लोग अपने पार्टनर, परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह का सन्देश भेजकर इस दिन को बहुत ही ज्यादा स्पेशल बनाते हैं |

वैलेंटाइन डे का इतिहास

इतिहासकार बतातें हैं की वैलेंटाइन डे की शुरुआत तीसरी शताब्दी में रोम में हुई थी | वैलेंटाइन किसी दिन का नाम नहीं बल्कि एक पादरी का नाम था | जो की रोम में रहता था | उस वक़्त रोम पर क्लॉडियस II का शासन था | जिसकी इच्छा थी की वो एक शक्तिशाली शासक बनें | जिसके लिए उसे बहुत बड़ी सेना बनानी थी, लेकिन उसने देखा की रोम के वो लोग जिनका परिवार है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, क्योंकि उसका मानना था की शादी करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि दोनों ख़तम हो जाती हैं |

इसी सोच की वजह से उस शासक ने एक नियम बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध लगवा दिया | यह बात किसी को ठीक नहीं लगी, पर उस शासक के सामने कोई कुछ कह नहीं पाया | हालाँकि उसके विचारों का खंडन करने के लिए, वैलेंटाइन नामक एक युवा पुजारी ने चुपके से युवा प्रेमियों के लिए विवाह करने जारी रखा | सम्राट क्लॉडियस को जब यह बात पता चली तो उसने पादरी वैलेंटाइन को जेल में रखा और उसको मौत की सजा सुनाई |

जब पादरी जेल में बंद था, तब सभी लोग उससे मिलने आते थे, उसे गुलाब और गिफ्ट देते थे, और वे सभी बताना चाहते थे की वे सभी प्यार में विश्वास रखते हैं | जिस दिन उस पादरी को मौत की सजा दी गयी, वह दिन १४ फरवरी २६९ A.D. था, मरने से पहले पादरी वैलेंटाइन ने एक खत लिखा, जो की प्यार करने वालो के नाम था | वैलेंटाइन प्यार करने वालो के लिए ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ और लोगो से प्यार को जिन्दा रखने की गुहार लगाता रहा, इसलिए उस दिन से आज तक १४ फरवरी को वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं |

यह भी पढ़े:

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?

दशहरा क्यों और कैसे मनाया जाता हैं ?

15 अगस्त क्यों मनाते हैं ?

जन्माष्टमी कब और क्यों मनाया जाता हैं ?

रथयात्रा कब और क्यों मनाया जाता हैं ?

वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ 

वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ प्रेम दिवस है, प्रेम दिवस की शुरुआत यूरोपीय देशों से हुई थी | आज के समय में ये पुरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है | चूँकि यह दिन प्रेम का होता है इसलिए युवक और युवतियां इस दिन को एक दूसरे के साथ बिताना पसंद करते है |

Valentine’s Day कब है 2022 में 

Valentine’s Day प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने की 14 तारीख को मनाया जाता है, लेकिन युवक और युवतियों के लिए यह 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है |  

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है ?

Valentine’s Day का त्यौहार ७ फरवरी से १४ फरवरी तक मनाया जाता है, इसे वैलेंटाइन वीक भी कहा जाता हैं, और हर एक दिन को एक विशेष नाम दिया गया हैं |

७ फरवरी रोज डे (7 February Rose Day):-

इस दिन को रोज डे कहा जाता हैं, इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है, हर गुलाब का कुछ मतलब है जैसे:-

सफ़ेद गुलाब (White Rose) says “I Am Sorry”

पीला गुलाब (Yellow Rose) says “You are My Best Friend”

गुलाबी गुलाब (Pink Rose) says “I Like You” 

लाल गुलाब (Red Rose) says “I Love You”

Rose Day

८ फरवरी प्रपोज़ डे (8 February Propose Day):-

इस दिन को प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार करता है है, उसे वह प्रपोज़ करता है | जिसके तरीके अलग अलग होते है जिसे वह खुद सोचता हैं | 

Propose Day

९ फरवरी चॉकलेट डे (9 February Chocolate Day):-

वैलेंटाइन वीक का तीसरा और रिश्तो का मिठास घोलने का डे यानी  चॉकलेट डे, एक स्वीट डिश के रूप में चॉकलेट मशहूर है ही लेकिन जब बात आती है इज़हार-ए-मोहब्बत की तब चॉकलेट की महत्ता और बढ़ जाती है |

Chocolate Day

१० फरवरी टेडी बियर डे (10 February Teddy Bear Day):-

Valentine’s Day वीक के चौथे दिन को टेडी बियर डे कहते है, जो हर साल १० फरवरी को मनाया जाता है | इस दिन को युवाओं के साथ साथ छोटे बच्चे और बड़े भी सेलिब्रेट करते है, और एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं | 

Teddy Bear Day

११ फरवरी प्रॉमिस डे (11 February Promise Day):-

Valentine’s Day वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे का होता है | यह अपने पार्टनर से वडा करने का दिन है, और वैलेंटाइन डे से पहले इस दिन एक दूसरे का साथ निभाने की कसम दी जाती है |

Promise Day

१२ फरवरी किस डे (12 February Kiss Day):-

इस दिन को किस डे कहते है, इस दिन सभी एक दूसरे के साथ वक़्त गुजरते हैं, हर लम्हे को यादगार बनाते है, पिछली बातें याद कर हर तरह से एक दूसरे के हो जाते हैं |

Kiss Day

१३ फरवरी हग डे (13 February Hug Day):-

इस दिन को हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रहकर अपनी भावनाए व्यक्त करते हैं, एक दूसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दूसरे का साथ देने का अहसास जताते है,जो उन्हें हर कठिन वक़्त में भी बांधे रखेगा | 

Hug Day

१४  फरवरी वैलेंटाइन डे (14  February Valentines Day):-

यह दिन आखिरी होता है, जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी जोड़े एक दूसरे के साथ पूरा दिन बिताते है |

Valentines Day

Valentine’s Day Quotes in Hindi

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, मेरे

होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

वही मेरी जान हो तुम।

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,

यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,

आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है,

तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,

सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में,

हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है |

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,

दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,

आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ

मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती |

यह भी पढ़े:

महाशिवरात्रि कब और क्यों मनाई जाती हैं ?

होली कब और क्यों मनाई जाती हैं ?

ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ?

Valentine’s Day Quotes in English

MAY THIS VALENTINE BLESS US WITH

THE CUPID OF LOVE AND WARMTH OF ROMANCE.

LOVE IS LIKE SWALLOWING HOT

CHOCOLATE BEFORE IT HAS COOLED OFF.

IT TAKES YOU BY SURPRISE AT FIRST,

BUT KEEPS YOU WARM FOR A LONG TIME.

PURE LOVE IS A WILLINGNESS TO GIVE

WITHOUT A THOUGHT OF RECEIVING

ANYTHING IN RETURN.

MY HEART TO YOU IS GIVEN,

OH DEAR, DO GIVE YOURS TO ME,

WE’LL LOCK THEM UP TOGETHER

AND THROW AWAY THE KEY.

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमने इस पोस्ट में आपको “Valentine’s Day कब मनाया जाता है” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |


Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *