नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Telegram क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ? (What are Telegram, How to Use It)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Telegram के बारे में पूरी जानकारी चाहिए की Telegram क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
जब कभी भी Online Messaging की बात आती हैं तो लोगों के मन में सबसे पहले Whatsapp का ही ख्याल आता हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किया जाता हैं लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये भी सवाल आता हैं की क्या कोई Whatsapp जैसा कोई दूसरा भी एप हैं जिसका इस्तेमाल Easy to Use हो |
भारत में बहुत सारे एप आये भी और चले भी गए क्योंकि वे सभी व्हाट्सप्प जितना सफल नहीं हो सके थे लेकिन कुछ समय पहले एक ऐसा एप्लीकेशन आया हैं जो बिलकुल Whatsapp जैसा ही हैं जिसे हम व्हाट्सप्प का विकल्प भी कह सकते हैं और उस विकल्प का नाम Telegram हैं |
दोस्तों, बहुत सारे लोगों ने टेलीग्राम के बारे में तो सुना ही होगा, यह एक मैसेंजिंग एप हैं और कुछ समय पहले अपने बेहतरीन फीचर की वजह से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था की लोग इसे बहुत ही ज्यादा डाउनलोड कर रहे थे और व्हाट्सप्प को Uninstall कर रहे थे | आज हम उसी Telegram के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |
Contents
टेलीग्राम क्या हैं ? (What is Telegram in Hindi)

टेलीग्राम एक प्रकार का Cloud Based Instant Messaging और Voice Over IP Service हैं | Telegram अर्थ होता हैं ‘तार का समाचार’ | यह एक ऑनलाइन मैसेंजिंग एप हैं जिसका इस्तेमाल आप Android, iOS, Windows और iPad पर भी कर सकते हैं | यह बिलकुल फेसबुक और व्हाट्सप्प की तरह हैं और अबतक इस Telegram App को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चुका हैं |
यह भी पढ़े: टेलीग्राम क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?
यह भी पढ़े: WhatsApp Business App क्या है और इसके Features क्या है ?
Telegram App अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा चर्चा में रहता हैं क्योंकि दूसरे एप के मुकाबले इस एप पर आपको ज्यादा सुरक्षा देखने को मिलेगा | Telegram की और से ये दावा किया गया हैं की उसमे मौजूद आपके Chats पूरी तरह से Secure हैं क्योंकि आपके Chats से जुडी हुई सारी जानकारी Telegram Server पर स्टोर रहती हैं जिसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख सकता हैं | इसे सिर्फ Telegram के Service Provider के द्वारा ही Access किया जा सकता हैं |
टेलीग्राम का इतिहास (History of Telegram in Hindi)
आज से कुछ वर्ष पूर्व एक खबर बहुत वायरल हुई थी की Whastapp एक विदेशी एप हैं जिसका बहिष्कार किया जाना चाहिए और टेलीग्राम जो भारतीय एप हैं उसको उपयोग में लाना चाहिए | इस खबर को सच मानकर लोगों ने लोगों ने भारी मात्रा में टेलीग्राम को इनस्टॉल किया था लेकिन क्या आप जानते हैं की टेलीग्राम एप को शुरू किसने किया था चलिए जानते हैं |
Telegram App की शुरुआत 14 अगस्त 2013 को दो भाइयों निकोलाई (Nikolai) और पावेल (Pavel) द्वारा रूस में की गयी थी | इसमें निकोलाई ने MTProto प्रोटोकॉल बनाया गया था मैसेंजर का आधार था और पावेल द्वारा वित्तीय सहायता और बुनियादी ढांचा प्रदान किया गया था | आगे चलकर Axel Neff उनके पार्टनर बने जो टेलीग्राम के सह-संस्थापक के रूप में शामिल हुए |
यह भी पढ़े: TRP क्या है ? TRP रेटिंग कैसे तय की जाती हैं ?
इससे पहले ये दोनों दूसरे प्रोजेक्ट Russian Social Network VK पर काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़कर टेलीग्राम एप को लांच किया | अक्टूबर 2013 से लेकर मार्च 2014 तक सिर्फ 6 माह में ही टेलीग्राम के 35 मिलियन मासिक यूजर थे जिसमे से 15 मिलियन रोजाना एक्टिव यूजर थे |
Telegram किस देश का एप हैं ?
भारत के अधिकतर लोग पहले डाक पत्र को टेलीग्राम बोलते थे तो बहुत से भारतीयों के दिमाग में अब भी ये ख्याल आता हैं की टेलीग्राम एक भारतीय एप हैं लेकिन मैं आपको बता दूँ की टेलीग्राम भारतीय एप नहीं हैं | टेलीग्राम को रूस में दो भाइयों के द्वारा मिलकर बनाया था लेकिन अप्रैल 2018 में कुछ कारणों की वजह से रूस की अदालत ने टेलीग्राम को बैन करने का फैसला कर दिया |
इसके बाद टेलीग्राम के संस्थापकों द्वारा इसे अन्य देश में ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन वह सफल नहीं हो सके | बहुत कोशिश के बाद उन्होंने बर्लिन, जर्मनी में जाकर Non-Profit Organization की तरह इसको बनाया क्योंकि इस Non-Profit Organization को जर्मनी में बनाया गया | इसलिए ऑफिसियल रूप से टेलीग्राम एक जर्मन एप हैं और इसका मुख्यालय अभी के समय में दुबई में स्थित हैं |
टेलीग्राम एप की विशेषताएं (Telegram App Features in Hindi)
अगर इसके फीचर की बात की जाये तो टेलीग्राम ठीक उसी फीचर पर काम करता हैं जिस फीचर पर व्हाट्सप्प काम करता हैं | जिस प्रकार व्हाट्सप्प पर आप चैटिंग कर सकते हैं, फोटो और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं, Voice Call कर सकते हैं, ठीक उसी प्रकार टेलीग्राम में भी आप यही सब कर सकते हैं |इसके अलावा इसमें और भी फीचर मिलते हैं जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं |
Security Features:
Telegram एक High Secure Application हैं अगर इसे दूसरे ऐप्स से Compare किया जाये तो इसमें आपको Extra Security Layer देखने को मिलेगा जो इसे दूसरों से ज्यादा Secure बनाता हैं |
Secret Chat:
Telegram में अन्य एप के मुकाबले आप अपने किसी भी Chat को Secret रख सकते हैं और ये सारे Secret Chats टेलीग्राम सर्वर पर रिकॉर्ड नहीं किये जाते हैं |
Cloud Storage:
बहुत सारे ऐप्स का डाटा मोबाइल में ही स्टोर होता हैं लेकिन टेलीग्राम एप एक Cloud Bases Application हैं | जिसका डाटा मोबाइल फ़ोन में स्टोर होने की बजाय Telegram Cloud पर स्टोर होता हैं |
Telegram Group:
जिस प्रकार व्हाट्सप्प पर आप अपने दोस्तों या परिजनों का एक ग्रुप बनाकर ग्रुप चैट कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप टेलीग्राम पर भी ग्रुप बना सकते हैं | व्हाट्सप्प ग्रुप की बात करे तो उसमे एक ग्रुप में 250 मेंबर्स ही जुड़ सकते हैं लेकिन टेलीग्राम ग्रुप में 2 लाख मेंबर्स जुड़ सकते हैं |
Telegram Channel:
जिस प्रकार बड़े-बड़े यूट्यूबर अपने सब्सक्राइबर से हमेशा कनेक्ट रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए बोलते हैं और उनसे कनेक्ट होने का एक माध्यम बनाये रखते हैं | ठीक उसी प्रकार आप टेलीग्राम चैनल का उपयोग करके अपन सब्सक्राइबर बेस बना सकते हैं | इसकी खास बात यह हैं की इसमें आप 2 लाख सब्सक्राइबर तक जोड़ सकते हैं |
टेलीग्राम कैसे डाउनलोड करे ? (How to Download Telegram)
टेलीग्राम के इतने अच्छे Security Features के बारे में जानने के बाद आप सोच रहे होंगे की इसे डाउनलोड कैसे करे | इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के लिए प्ले स्टोर में जाकर और iOS फ़ोन के लिए एप स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं | आपकी सुविधा के लिए लिए हमने टेलीग्राम एप का लिंक भी दे दिया हैं जिससे आप इस एप को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं |
Android Telegram App : Link
iOS Telegram App : Link
Windows Telegram App : Link
टेलीग्राम का इस्तेमाल कैसे करे ? (How to Use Telegram)
टेलीग्राम के डिवाइस में इनस्टॉल होते ही यह बात दिमाग में आता हैं की अब इसका इस्तेमाल कैसे करे | टेलीग्राम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा | अकाउंट क्रिएट करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं की टेलीग्राम पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करे |
1. टेलीग्राम एप के इनस्टॉल होने बाद उसको Open कीजिये, Open करने के बाद आपको Start Messaging पर Click करना हैं |
2. इसके बाद आपको अपनी Country Select करके अपना मोबाइल नंबर डालना हैं, जिससे आप अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं |
3. मोबाइल नंबर डालने के बाद ✅ पर क्लिक करना हैं, क्लिक करते ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा | उस OTP को भरने के बाद Done पर क्लिक कर देना हैं |
4. उसके बाद आपको अपना पूरा नाम लिखना हैं और फिर से Done पर क्लिक कर देना हैं | क्लिक करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
Telegram चैनल कैसे बनाये ?
नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से आप अपना एक टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं |
1: सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम एप को ओपन करना है और Left में दिख रहे Three Dot पर क्लिक करना हैं |
2: उसके बाद एक Slider Open होगा जिसमे आपको New Channel पर क्लिक करना हैं |Step 3: क्लिक करते ही आपको अपने चैनल का Name और Description को लिखकर ऊपर बने ✅ पर क्लिक करना हैं |
4: उसके बाद आपको यह चयन करना है आप अपना चैनल Public या Private बनाना चाहते हैं | यह चयन करने के बाद आपको ✅ पर क्लिक कर देना हैं |
5: इतने स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हैं |
Telegram ग्रुप कैसे बनाये ?
नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से आप अपना एक टेलीग्राम ग्रुप बना सकते हैं |
1 Step : सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम एप को ओपन करना है और Left में दिख रहे Three Dot पर क्लिक करना हैं |
2 Step : उसके बाद एक Slider Open होगा जिसमे आपको New Group पर क्लिक करना हैं |
3 Step : ग्रुप पर क्लिक करते ही आपके सामने टेलीग्राम यूज़र्स दिखाई देंगे | जिस यूजर को आपको टेलीग्राम में ऐड करना हैं उसे सेलेक्ट करे |
4 Step : उसके बाद आप अपने टेलीग्राम ग्रुप का नाम एंटर कीजिये और ✅ पर क्लिक कर दीजिये|
5 Step : इतना करते ही आपका टेलीग्राम ग्रुप बनकर तैयार हैं |
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया क्या हैं ? जानिए इसके फायदे और नुकसान
यह भी पढ़े: डिजिलॉकर (Digilocker) क्या है, और इसका उपयोग कैसे करे ?
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “Telegram क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ? (What are Telegram, How to Use It)“के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |
Thanks for the information
Very Nice Post. Enjoyed reading above post about Telegram
Thanq..