SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | आज हम आपको बताएँगे की “SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे” अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहता हैं अधिकतर लोगों का सपना होता हैं की वह सरकारी नौकरी करे लेकिन सभी उसमे सफल नहीं हो पाते हैं | 12वीं करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स कहते हैं की वे SSC की तैयारी करेंगे | SSC यानि Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) जो विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में करमारियों के चयन और उनकी नियुक्ति का प्रमुख भर्ती निकाय हैं |

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चित ही आपने SSC के बारे में जरूर सुना होगा | SSC के अंतर्गत बहुत सारी नौकरियां आती हैं जिस कारण छात्रों द्वारा SSC को काफी अहमियत दी जाती हैं | अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो SSC की तैयारी आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं |

SSC के एग्जाम के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होती हैं | इसकी परीक्षा न तो बहुत ही मुश्किल होती हैं और न ही बहुत आसान होती हैं | इसलिए आज हम SSC से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करेंगे की SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे, SSC के लिए क्या Qualifications चाहिए इत्यादि | तो चलिए जानते है की SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे |

Contents

SSC Kya Hai – What is SSC in Hindi

एसएससी एक सिलेक्शन बोर्ड हैं जिसका काम भारत सरकार के लिए ग्रेड बी और ग्रेड सी के कर्मचारियों का चयन करना होता हैं और सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए समय-समय पर SSC के द्वारा परीक्षा किया जाता हैं | परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक का सारा कार्य एसएससी के अंतर्गत ही आता हैं |

4 नवंबर 1975 को एसएससी की स्थापना की गयी थी | इसकी स्थापना को आज 46 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं | एसएससी का Headquarter दिल्ली में स्थित हैं और इसकी चेयरमैन श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी (IAS) हैं | एसएससी का उप मुख्यालय देश के कई राज्यों में स्थित हैं |

SSC का Full Form क्या हैं ?

SSC का Full Form अंग्रेजी में “Staff Selection Commission” होता हैं और हिंदी में इसे “कर्मचारी चयन आयोग” कहा जाता हैं |

एसएससी का कार्य क्या होता हैं ?

एसएससी का कार्य भारत सरकार के लिए भारत के भीतर अनेक पदों के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का आयोजन करना होता हैं | यह भर्ती 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए आयोजित की जाती हैं | इसका कार्य समय-समय पर भर्ती निकालकर सरकारी विभाग के रिक्त पदों पर नौकरी देना हैं | नौकरी के लिए एसएससी द्वारा हर वर्ष अलग-अलग एग्जाम करवाएं जाते हैं |

यह भी पढ़े:

> MBA क्या हैं, कैसे करे ? – पूरी जानकारी हिंदी में

> UPSC Exam क्या हैं और इसमें पोस्ट कितने होते हैं ?

> News Reporter कैसे बने ?

> JEE Advanced क्या हैं, इसकी योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

SSC में कौन-कौन सा पोस्ट होता हैं ?

Staff Selection Commission भारत में लगभग 45 से 50 पोस्ट पर भर्ती करता हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करता हैं की आपको मंत्रालयों और विभागों के कौन सी पोस्ट चाहिए | आप जो पोस्ट का चुनाव करेंगे आपको उसके हिसाब और मेहनत से पढाई करनी होगी |

1. Assistant Audit Officer (AAO)

2. Income Tax Officer

3. Inspector Examiner

4. Accountant/ Jr. Accountant

5. Sub Inspector (CBI)

6. Lower Division Clerk

7. Data Entry Operator/Computer Operator

8. Tax Assistant

9. Assistant Enforcement Officer (AEO)

10. Junior Secretariat Assistant (JSA)

11. Postal Inspector

12. Postal Assistants

13. Inspector

14. Junior Engineer (Civil)

15. Constable

16. Junior Engineer (Electrical)

17. Junior Engineer (Mechanical)

18. Court Clerk

19. Senior Secretariat Assistant

20. Central Excise Inspector

21. Assistant Section Officer (ASO)

22. Junior Hindi Transletor

23. Hindi Teacher

24. Daftary

25. Peon

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे महत्वपूर्ण पद हैं जिसपर एसएससी के द्वारा भर्तियां की जाती हैं |

SSC के लिए क्या Qualification चाहिए ?

वैसे तो एसएससी के लिए 10वीं से ग्रेजुएट तक की Qualifications होनी चाहिए परन्तु हर पोस्ट के लिए Qualification और Age अलग-अलग होता हैं और इसमें आरक्षित वर्ग को कुछ छूट भी दी जाती हैं | आप किसी भी परीक्षा में आवेदन करने से पहले Notification अवश्य ही देख ले, ताकि आपको यह पता चल सके की आप उस परीक्षा में बैठने योग्य हैं या नहीं |

SSC की तैयारी कैसे करे ?

बहुत ही निराशाजनक हो जाता हैं मेहनत करने के बाद असफल हो जाना, लेकिन आप अगर निराश होने की जगह अपने असफल होने के कारण का पता लगाए और उसे दूर करने का प्रयास करे तो जरूर सफल हो सकते हैं | एसएससी की परीक्षा अगर आप पहले ही प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार इसकी तैयारी करनी होगी | नीचे हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जो एसएससी की तैयारी में आपकी बहुत मदद करेंगे |

1. Time Table बनाये

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए समय के साथ-साथ अच्छी पढाई की भी आवश्यकता होती हैं, और अच्छी पढाई के लिए सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा की कौन से विषय को आपको कितना समय देना हैं |

2. Exam Syllabus और Pattern को समझे

आप जिस परीक्षा को देने के बारे में सोच रहे हैं उसके पाठ्यक्रम से आपका परिचित होना जरुरी हैं | इसके लिए आपको Exam Syllabus और Pattern की एक लिस्ट तैयार कर लेनी हैं और अपने मजबूत और कमजोर विषयों का आकलन कर उसी हिसाब से तैयारी करनी हैं |

3. कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दे

एसएससी की परीक्षा में अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान देना होगा | जो विषय आपका कमजोर हैं उसके लिए एक्स्ट्रा टाइम निकाल उसका रिवीजन और प्रैक्टिस करे |

4. Newspaper पढ़े

Newspaper के जरिये आप करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आप पुराने अख़बारों की मदद भी ले सकते हैं और मैगज़ीन का सहारा भी ले सकते हैं |

5. Internet की सहायता ले

एसएससी की तैयारी के लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं | इंटरनेट पर आपको पूरा स्टडी मेटेरियल और नोट्स आसानी से मिल जायेगा | इसके लिए आप Google और YouTube का सहारा भी ले सकते हैं |

6. पिछले साल का पेपर हल करे

Previous Year का प्रश्नपत्र एसएससी एग्जाम का परीक्षा पैटर्न समझने में बहुत हेल्प कर सकता हैं, आप तीन से चार वर्ष पुराने प्रश्नपत्र ले और उन्हें Solve करे | जिससे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में बहुत Help मिलेगी |

यह भी पढ़े:

> NEET Exam क्या हैं तैयारी कैसे करे ?

> IIT क्या हैं, IIT की तैयारी कैसे करे ?

> LLB क्या हैं, कैसे करे – पूरी जानकारी

> B.Tech कोर्स क्या हैं, कैसे करे ?

SSC किन-किन विभागों में भर्तियां करता हैं ?

पहले ही हमने आपको बताया था की भारत सरकार के अंतर्गत बहुत से मंत्रालय और विभाग आते हैं | जिनके रिक्त पदों को भरने के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं |

1. Central Secretariat Service (CSS)

2. Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)

3. Ministry of Railways (Railway Board)

4. Central Water Commission (CWC)

5. Central Water Power Research Station (CWPRS)

6. Directorate General Border Roads Organization (BRO)

7. Military Engineer Services (MES)

8. Central Public Works Department (CPWD)

9. Directorate General Quality Assurance (DGQA)

10. Directorate of Quality Assurance (Naval)

11. National Technical Research Organization (NTRO)

12. Comptroller and Auditor General (CAG)

13. Controller General of Accounts (CGA)

14. Controller General of Defense Accounts (CGDA)

15. Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)

16. Intelligence Bureau (IB)

17. Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department

18. Armed Forces Headquarters (AFHQ)

19. Central Vigilance Commission (CVC)

20. Registrar General of India

21. Central Bureau of Investigation (CBI)

22. Central Bureau of Narcotics (CBN)

23. National Investigation Agency (NIA)

24. Ministry of shipping

25. Armed Forces Headquarters (AFHQ)

26. Ministry of External Affairs (MEA)

27. Ministry of Housing and Urban Affairs

28. Directorate of Enforcement (D/o Revenue)

29. Statistics and Programme Implementation (MOSPI)

30. Central Hindi Training Institute (CHTI)

31. Election Commission

32. Central Information Commission (CIC)

33. Ministry of Parliamentary Affairs

34. Central Administrative Tribunal

35. Ministry of Power

36. Ministry of Mines

37. Indian Foreign Service

38. Ministry of Parliamentary Affairs

39. Directorate of Forensic Science

40. President’s Secretariat

SSC का Exam Date 2022

भारत सरकार द्वारा हर साल विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग हर साल भर्ती का आयोजन करता हैं | आप SSC की Official Website पर जाकर आवेदन, एग्जाम, एडमिट कार्ड और रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

> Computer Operator क्या हैं, Computer Operator कैसे बने ?

> MPL से पैसे कैसे कमाए ?

> Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे” के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *