नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | आज हम आपको बताएँगे की “School Teacher Kaise Bane?” अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
हमारे देश में शिक्षक का दर्जा माता-पिता के सामान होता हैं क्योंकि वही हमें आगे की राह दिखाता हैं | शिक्षक के कारण ही लोग डॉक्टर और इंजिनियर बनते हैं क्योंकि वह हमारी गलतियों को बताता हैं और उसमे सुधार करवाता हैं | आज देश में शिक्षक और शिक्षा दोनों का बहुत महत्त्व हैं |
अगर आप भी टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना कहते हैं और अध्यापक यानि School Teacher बनना चाहते हैं और एक शिक्षक के रूप में बच्चो का मार्गदर्शन करना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको School Teacher कैसे बने, Teacher बनने की उम्र कितनी होनी चाहिए, टीचर बनने के लिए क्या करे, टीचर बनने की योग्यता, टीचर का वेतन कितना होता हैं इत्यादि के बारे में आपको विस्तार से बताएँगे | तो चलिए शुरू करते हैं |
Contents
शिक्षक कितने प्रकार के होते हैं ?
अपने स्कूल में आपने यह जरूर देखा होगा की कुछ टीचर्स छोटे बच्चो को पढ़ाते हैं तो कुछ टीचर 1 से 5वीं तक के बच्चो को पढ़ाते हैं और वहीँ कुछ टीचर 6वीं से 10वीं और तक के छात्रों को पढ़ाते हैं | उसके बाद कॉलेज में प्रोफेसर और लेक्चरर देखने को मिलते हैं | अगर इस हिसाब से चला जाये तो तीन भागों में टीचर की पोस्ट को बांटा गया हैं |
- Primary Teacher PGT (प्राइमरी टीचर)
- Trained Graduate Teacher TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
- Post Graduate Teacher PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)
यह भी पढ़े:
> BDS क्या है कैसे करें – कोर्स, फीस, फायदे और सैलरी
> BBA Kya Hai, Kaise Kare – फीस, सैलरी, योग्यता, एग्जाम
> IPS Kaise Bane – पूरी जानकारी हिंदी में
> SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे ?
> MBA क्या हैं, कैसे करे ? – पूरी जानकारी हिंदी में
> UPSC Exam क्या हैं और इसमें पोस्ट कितने होते हैं ?
Primary Teacher:
आपके पास कोई विशेष Degree होना ज़रूरी नही है Primary Teacher बनने के लिए, यदि आप बारहवीं पास है और Basic Teaching Skills रखते है तो आप किसी प्राइवेट स्कूल के Primary Teacher बन सकते हैं। इसके उपरांत आप किसी Teacher Training Program का हिस्सा बनकर Certificate हासिल करते है तो वो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
Primary Teacher बनने के लिए आपकी ग्रेजुएशन व D.Ed/D.El.Ed होना आवश्यक होता है तभी आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में Apply कर सकते है। सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर के लिए PRT परीक्षा होती है।
Secondary Teacher (TGT):
आपको ग्रेजुएशन के साथ B.ED करना आवश्यक होता है Secondary Teacher बनने के लिए, B.ED कर लेने के बाद आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में Apply कर सकते हैं जबकि सरकारी स्कूल में TGT के लिए अलग से परीक्षा ली जाती हैं |
Post Graduate Teacher (PGT):
Post Graduate Teacher टीचर बनने के आपको Post Graduation के साथ B.ED करना जरूरी होता है और तभी आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में Job के लिए Apply कर सकते है। परन्तु सरकारी स्कूल में Post Graduate टीचर के लिए अलग से PGT Exam होता है।
School Teacher Kaise Bane

Teacher बनने के लिए आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए की टीचर की Basic Requirement क्या हैं, जो टीचर बनने की चाहत रखने वाले छात्रों को पूरी करनी होती हैं |
12वीं पास करे
टीचर बनने के लिए यह एक बेसिक क्वालिफिकेशन होता हैं आप चाहे कोई भी टीचर बने आपको 12वीं पास होना जरुरी हैं | आप 11वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमे आपकी ज्यादा रूचि हैं | मान लीजिये आपको Physics में काफी रूचि हैं तो आप 11वीं में वही स्ट्रीम ले जिसमे Physics हो |
पसंदीदा सब्जेक्ट पर ध्यान दे
आपका जो भी पसंदीदा सब्जेक्ट है कोशिश कीजिए कि आप उसमें सबसे ज्यादा Focus करें और अपने Favorite Subject में एक्सपर्ट बनें। ताकि आप आने वाले समय में बच्चों को उस सब्जेक्ट में अच्छी शिक्षा दे सकें। आपकी आपके पसंदीदा सब्जेक्ट में जितनी ज्यादा पकड़ होगी आप उतना ही बेहतर तरीके से स्टूडेंट को पढ़ा सकेंगे | इससे भविष्य में आपको प्रमोशन में भी मदद मिलेगी।
ग्रेजुएशन कम्पलीट करे
टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन करना आवश्यक हैं | Graduation में भी आप वहीं कोर्स या सब्जेक्ट लें, जिसे आप टीचिंग लाइन में आगे continue करना चाहते हैं। साथ ही अपनी टीचिंग को भी सुधरने का प्रयास करे, अपने विषय के बारे में इतने एक्सपर्ट बन जाये की पेपर में आपके सबसे ज्यादा Marks आ सके, और आप पहली बार में ही Exam Clear कर सके |
B.ED के लिए Apply करे
अगर आपको ग्रेजुएशन कम्पलीट हो चूका हैं तो आप B.ED के लिए Apply कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे अगर आपका ग्रेजुएशन में 50% Marks हैं तभी आप B.ED के लिए अप्लाई कर सकते हैं | यह कोर्स पहले एक साल का होता था लेकिन अब यह दो साल का हो गया हैं | इस कोर्स को कर लेने के बाद आप किसी भी स्कूल में टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं |
CTET या TET Exam Clear करे
सरकारी या केंद्रीय विद्यालयों के टीचर बनने के लिए आपको B.ED कर लेने के बाद CTET या TET Exam क्लियर करना होता है, आप इसे अगर क्लियर कर लेते हैं, इसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होती है, जितने अच्छे आपके मार्क्स होंगे उतना अच्छा पोस्ट आपको मिलेगा, तो ऐसे आप सरकारी टीचर बन सकते हैं।
यह भी पढ़े:
> JEE Advanced क्या हैं, इसकी योग्यता कितनी होनी चाहिए ?
> NEET Exam क्या हैं तैयारी कैसे करे ?
> IIT क्या हैं, IIT की तैयारी कैसे करे ?
> LLB क्या हैं, कैसे करे – पूरी जानकारी
टीचर बनने के लिए होने वाला एग्जाम
सरकारी या केंद्रीय विद्यालयों के टीचर बनने के लिए होने वाली परीक्षाएं एवं उनकी योग्यता निम्नलिखित है:
TET (Teacher Eligibility Test):
TET, यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), यह परीक्षा राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। राज्य में सरकारी टीचर बनने के लिए आप TET परीक्षा दे सकते हैं। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप एक से आठवीं तक के बच्चों के टीचर बन जाते है। इस परीक्षा को देने के लिए आपका ग्रेजुएशन और B.ED कम्पलीट होना चाहिए और इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी हैं |
CTET (Central Teacher Eligibility Test):
CTET, यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यह वह परीक्षा है जो भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो केंद्रीय विद्यालयों के टीचर बनना चाहते है। इस परीक्षा को देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.ED या दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.Ed/D.El.Ed) होना अनिवार्य होता है और यह परीक्षा वह व्यक्ति दे सकता हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो और वह भारत का नागरिक हो |
टीचर की सैलरी कितनी होती है
अगर आप एक प्राइवेट टीचर हैं तो आपकी सैलरी आपके क्वालिफिकेशन पर निर्भर करती हैं, अगर आपके पास कोई सर्टिफिकेट हैं, और आपने किसी विशेष सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया हैं तो आपकी सैलरी की शुरुआत 30 हज़ार से होता हैं और वहीँ सरकारी टीचर की सैलरी प्राइवेट टीचर की सैलरी के मुकाबले ज्यादा होती है | उसकी सैलरी लगभग 25 हज़ार से शुरू होकर 1 लाख रूपए तक जाती हैं |
यह भी पढ़े:
> B.Tech कोर्स क्या हैं, कैसे करे ?
> Computer Operator क्या हैं, Computer Operator कैसे बने ?
> Raw Agent Kaise Bane – परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और वेतन
> Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “School Teacher कैसे बने” के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |