नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Rapido Bike Taxi क्या हैं ?” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको रैपिडो बाइक टैक्सी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
आज -कल सड़क पर ट्रैफिक बहुत अधिक मात्रा मे बढ़ गया है और ऐसे मे यात्रियों के लिए Rapido bike app बहुत अच्छा परिवहन साधन है इसमें आप अपनी बाइक को भीड़ मे से भी आसानी से निकाल सकते है | अब इसके आने के बाद लोगो को ना तो लाइन मे खड़े रहकर बस का इंतज़ार करना है और ना ही परेशान होना पड़ेगा |
Rapido bike ride app मे केवल इतनी सुविधा ही नहीं बल्कि इसमें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए रैपिडो की हर सवारी का बीमा रिलायंस बीमा के साथ किया जाता है, इतना ही नहीं इसी के साथ इसमें एक हेलमेट और डिस्पोजेबल टोपी भी देते है | RAPIDO BIKE APP बहुत ही मजेदार है इसलिए इसका आंनद ले और अपनी यात्रा आरामपूर्वक करे |
Contents
रैपिडो क्या है ? (What is Rapido in Hindi)

दोस्तों, आज के टाइम में देश में उबर और ओला जैसी कैब सर्विस शुरू होने के बाद बाइक सर्विस की शुरुआत हो चुकी हैं, और उस सर्विस का नाम हैं रैपिडो बाइक टैक्सी (Rapido Bike Taxi) | रैपिडो की शुरुआत 2015 में 3 व्यक्तियों Aravind Sanka, Rishikesh SR और Pavan Guntupalli द्वारा बैंगलोर में की गई थी |
यह रोजमर्रा की यात्रा करने वालों के लिए जैसे – मार्केट जाना, ऑफिस जाना या फिर किसी जरुरी काम के लिए जाना | ये उन सभी लोगों के लिए सबसे उपर्युक्त और सबसे सस्ती सर्विस हैं |
कंपनी ने इस सर्विस के फायदे के लिए एक एप भी लांच किया हैं | जिस एप की मदद से आप बाइक बुक कर सकते हैं | इस सर्विस के इस्तेमाल की कीमत एक चाय से भी कम हैं, यानि 1 किलोमीटर के लिए सिर्फ 3 रुपये |
आप इसकी मदद से कम पैसे में बाइक बुक करके 20 से 25 किलोमीटर तक आसानी से जा सकते हैं | यह अभी तक देश के लगभग 40 शहरों में उपलब्ध हैं | यह भारत की सबसे बड़ी बाइक टैक्सी सर्विस हैं | तो आइये जानते हैं की आप इसे कैसे यूज़ कर सकते हैं |
इसे कैसे इनस्टॉल करे ?
रैपिडो बाइक टैक्सी किसी भी अन्य टैक्सी बुकिंग एप की तरह ही कार्य करता हैं | इसका फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च के ऑप्शन पर रैपिडो बाइक टैक्सी सर्च करना हैं | उसके बाद रैपिडो बाइक टैक्सी का ऑप्शन आ जाने पर उसे इनस्टॉल कर लेना हैं |

इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
इसको इनस्टॉल कर लेने के बाद इसमें आपको सबसे पहले अपना Language चुनना होगा | उसके पश्चात अपना ईमेल आईडी और अपनी जन्मतिथि डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद पिकअप और डेस्टिनेशन पॉइंट डालकर बाइक बुक कर सकते हैं | बुकिंग कन्फर्म होने के पश्चात कैप्टन का नाम, उसकी फोटो और बाइक नंबर यूजर्स के साथ साझा किया जाता हैं | यूज़र्स सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक रैपिडो बाइक राइड बुक कर सकते हैं |

रैपिडो बाइक टैक्सी की खासियत
रैपिडो बाइक टैक्सी की निम्नलिखित खासियत हैं |
1. कुछ ही समय में एप के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं |
2. इसकी बुकिंग को रद्द करने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं |
3. काम पैसे में राइडिंग का आनंद ले सकते हैं |
4. अच्छी और सेफ राइडिंग के लिए पैसेंजर्स को हेलमेट भी दिया जाता हैं |
5. आपकी हर राइड का रिलायंस इंश्योरेन्स भी किया जाता हैं |
6. राइड ख़त्म होने के बाद इसका भुगतान आप कैश के अलावा पेटीएम, फ़ोन पे, फ्रीचार्ज और रैपिडो वॉलेट से भी कर सकते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “Rapido Bike Taxi क्या हैं ?” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |