Private Number से Call कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | यहाँ पर हम आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे एप के बारे बताएँगे जिसके जरिये आप Private Number से Call कैसे कर अपने दोस्तों के साथ मजाक मस्ती कर सकते हैं और वह भी बिलकुल फ्री | अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल Private Number से Call कैसे करे को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

आप अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ मजाक मस्ती तो करते ही होंगे और वो भी अलग-अलग तरीकों से | उन्ही तरीकों में से एक तरीका हैं अपने दोस्तों को Private Number से Call कर मस्ती करने का | आज हम आपको Best Private Number Calling App के बारे में बताएँगे जिससे आप बिना किसी के जानकारी के Private Number से Call कर सकते हैं |

यहाँ तक की आप रोजाना Google और YouTube पर भी Private Number से Call कैसे करे के बारे में जरूर Search करते होंगे और वहां पर आपको सिर्फ इतना ही बताया जाता होगा की आप अपने मोबाइल की Call Settings में जाकर Caller ID को Hide कर देंगे तो आप जिसको भी Call करेंगे उसको आपका नंबर नहीं दिखाई देगा, लेकिन ऐसा होता नहीं हैं और Call लगाने पर नंबर दिखाई देता हैं |

Contents

यह देखकर एक चीज़ समझ में आती हैं की वहां पर जो भी चीज़ें बताई जाती हैं वह यूजर को भ्रमित करने के लिए बताई जाती हैं तो अगर आप भी Private Number से किसी को Call करना चाहते हैं और पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा |

Private Number से Call कैसे करे ?

Private Number से Call कैसे करे

रोजमर्रा की जिंदगी में न जाने हम कितने कॉल करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसी Situation आ जाती हैं की सामने वाला व्यक्ति हमारा फ़ोन ही रिसीव नहीं करता हैं | तब हमारे दिमाग में यह ख्याल आता हैं की ऐसा कौन सा Trick हैं जिसकी मदद से हम किसी को कॉल करे और हमारा नंबर ही न दिखाई दे या फिर अपने किसी दोस्त के साथ मस्ती करना हो तो हमारा नंबर न दिखाई दे |

इस Conditions को Solve करने के लिए Internet पर कई सारे Applications हैं जिसका इस्तेमाल आप Private Number से Call करने के लिए कर सकते हैं | Private Number से Call करने पर Call Receive करने वाले को Unknown Number या फिर कोई विदेशी नंबर दिखाई देता हैं | उस एप के बारे में जानने से पहले मैं आपको Private Number के बारे में बताना चाहूंगा की आखिर Private Number का मतलब क्या होता हैं | 

Private Number का मतलब क्या है ? 

कुछ लोगों को अभी तक Private Call या Private Number का मतलब समझ में नहीं आया होगा | सरल और आसान शब्दों में प्राइवेट नंबर उस नंबर को कहां जाता हैं जिसने अपने मोबाइल नंबर का Caller ID बंद करवा दिया हो और जब आप उस व्यक्ति को Call करेंगे तो उस व्यक्ति को आपका Caller ID दिखायी नहीं देगा |

वैसे तो लगभग सभी स्मार्टफोन में आपको Caller ID Hide करने की Settings तो मिल जाती हैं मगर वह सही से काम ही नहीं करती हैं | इसके लिए आपको कोई न कोई Android App का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा | बहुत से Applications का इस्तेमाल करने के बाद मुझे एक नया Application मिला हैं जो आपकी Caller ID को छुपा देता हैं |

> Rapido Bike Taxi क्या हैं ?

> Google Assistant क्या हैं इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

> Zoom App क्या हैं, इसके फायदे और नुकसान

> Chingari App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

> Roposo App क्या हैं, इसका यूज़ कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

Private Number Call करने वाला एप कौन सा हैं ?

वैसे तो Private Number से Call करने के लिए बहुत सारे Applications Google Play Store पर मिल जायेंगे लेकिन उन Applications में से कुछ ही Applications सही से काम कर पाते हैं | उन्ही Applications में से एक Application ऐसा हैं Free Unlimited Private Calls कर सकते हैं और उस Application का नाम हैं IndyCall | यह Application आपको Google Play Store में मिल जायेगा जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं |

IndyCall App का इस्तेमाल कैसे करे – How to Use IndyCall App in Hindi

IndyCall App को Download कर Install कर लेने के बाद जब आप इस App को Open करेंगे तो यह आपके कुछ Permissions मांगेगा जिसे आपको उस Permissions को पढ़कर Allow कर देना हैं | Allow करने के बाद Registration करने के लिए अपनी Gmail ID डालकर या Connect with Google पर Click करना हैं | Click करने के बाद आपका IndyCall App Gmail से Connect हो जायेगा |

उसके बाद इस Application की Main Screen पर आपको एक Dialer दिखाई देगा | जिसपर आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालकर अपने Private Number से कॉल कर सकते हैं अगर आप चाहे तो अपने Contact List में जाकर भी Call कर सकते हैं, लेकिन Call करने से पहले आपको Country Code +91 डालना होगा|

जब आप इस Application के जरिये किसी को भी Call करेंगे तो व्यक्ति के Caller ID में आपके नंबर की जगह कोई Unknown Number दिखाई देगा | जिसके जरिये आप अपने दोस्तों के साथ मजाक कर सकते हैं लेकिन याद रहे आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी ऐसे काम के लिए न करे जिससे की दूसरे को हानि पहुंचे | 

IndyCall से Free Call कैसे करे ?

वैसे तो कई सारे Applications Google Play Store पर मिल जायेंगे जिसको Install करने के बाद केवल कुछ ही मिनट फ्री दिए जाते हैं उसके बाद और इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं लेकिन IndyCall App पर आप अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं | इस एप के अंदर आपको दो तरीके मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप IndyCall की  Unlimited Call Credits पा सकते हैं |

1. आपको कुछ Ads दिखाई देते हैं इस Applications के अंदर और जब आप किसी एक Ad को पूरा देखते हैं तो उसके लिए आपको 1 Minute Free Credit मिल जाता हैं | 

2. उसके बाद आपको Get Credits में जाकर कुछ Applications को Download करना होता हैं और Download के सामने आपको बता दिया जाता हैं की जब आप डाउनलोड करेंगे उस Applications को तो उसके लिए आपको कितने Credits मिलते हैं |

> TRP क्या है, TRP रेटिंग कैसे तय की जाती हैं ?

> Google Verified Calls क्या हैं ? कैसे देगा Truecaller को टक्कर

> Paytm Mini App Store क्या हैं, यह कैसे काम करता हैं ?

> Digiboxx क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

> Jio Glass क्या हैं ? – पूरी जानकारी 

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “Private Number से Call कैसे करे” के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

    

 

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *