नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “PM WANI योजना क्या हैं ? (What is PM WANI Scheme in Hindi)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको PM WANI योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
जैसा की हम सब जानते हैं की सरकार ने देश के लगभग हर क्षेत्र को डिजिटलाईज़ कर दिया हैं और अब लगभग सभी कार्य (सरकारी और गैर-सरकारी) कार्य डिजिटल रूप में किये जा रहे हैं क्योंकि यह कार्यों को सरलता प्रदान करने के साथ-साथ स्पष्टता लाने में बहुत उपयोगी रहा हैं | इसी कड़ी में कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में PM WANI योजना को लागू कर देने की अनुमति प्रदान कर दी गयी हैं |
PM WANI का मतलब Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface हैं | इस योजना के लांच हो जाने के बाद सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र भी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की इस सुविधा से लैस हो जायेंगे और लोग इस सुविधा का लाभ निशुल्क उठा पाएंगे, यानी इस योजना के तहत लोगों के लिए निशुल्क इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो जायेगा | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PM WANI योजना क्या हैं इसके फायदे क्या हैं के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
Contents
PM WANI योजना क्या हैं ? (What is PM WANI Scheme in Hindi)

जैसा की हम सब जानते हैं की आज के समय में इंटरनेट की जरुरत लगभग हर एक व्यक्ति करता हैं और इंटरनेट के आने से ही मानव डिजिटल क्षेत्र में क्रांति आ गयी हैं | समय के साथ-साथ इंटरनेट की बढ़ती हुई मांगों को देखते हुए भारत सरकार ने 10 दिसंबर 2020 को PM WANI योजना को मंजूरी प्रदान की हैं | यह जानकर आपको बहुत ही ख़ुशी होगी की एक बार फिर देश के अंदर इंटरनेट सेवा की क्रांति आने वाली हैं |
> Google Verified Calls क्या हैं ? कैसे देगा Truecaller को टक्कर
इस PM WANI योजना के तहत भविष्य में लगभग 2.5 लाख गावों को इससे जोड़ा जायेगा और साथ में Free Wi-Fi Internet के अंदर 10 लाख नए New Wi-Fi Hotspot (PDO) लगाए जायेंगे | जिसके लिए सरकार 11,000 करोड़ रूपए भी खर्च करने वाली हैं | इस योजना के शुरू होने से युवाओं को अच्छी और सुगम इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो पायेगी |
PDO (Public Data Office) क्या हैं ?
PDO का प्रमुख कार्य वाईफाई एक्सेस पॉइंट की स्थापना और उसके रख-रखाव करना होगा अर्थात यह एक प्रकार की मशीन होगी जिसको छोटे दुकानदार अपनी दुकानों में लगा सकते हैं और यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस प्रकार एक PCO काम करता हैं |
PM WANI योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की जा रही पीएम वाणी योजना का प्रमुख उद्देश्य सभी सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा का पहुंचाना हैं और इस प्रक्रिया के जरिये देशभर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर फ्री इंटरनेट कनेक्ट दिया जायेगा ताकि लोगों को आसानी से इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हो सके | इसके अलावा इस योजना का मुख्या उद्देश्य इंटनेट के जरिये व्यापर ऑफ़ काम धंधो को अधिक से अधिक बढ़ाना हैं जिससे लोगों की आय में वृद्धि हो |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि सार्वजनिक वाईफाई के प्रसार की मदद से देशभर में रोजगार के अवसर भी बढ़ाये जाए क्योंकि जब व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे तो छोटे और मध्यम कारोबारियों की आय में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती नजर आएगी, जिसकी मदद से देश के जीडीपी में भी सुधार होगा और धीरे-धीरे वह विकसित होगा |
PM WANI योजना के फायदे (Benefits of PM WANI Scheme in Hindi)
1. इस योजना का लाभ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के जरिए पहुंचाया जाएगा।
2. जो लोग अभी तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे, अब वह भी इस योजना का लाभ उठाकर इंटरनेट से जुड़ पाएंगे |
3. फ्री में इंटरनेट उपलब्ध होने की वजह से देश में इंटरनेट के क्षेत्र में रिवोल्यूशन आएगा और हर एक व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ कर खुद के स्किल का विकास कर सकेगा और रोजगार के नए अवसर भी इस योजना के जरिए प्राप्त होंगे।
4. छोटे कारोबारी कम पैसे में ज्यादा इन्टरनेट उपयोग कर ऑनलाइन सामान बेच पायेंगे |
5. इस योजना के शुरू हो जाने से हमारा देश भारत स्मार्ट कंट्री के सूची में शामिल हो जाएगा |
6. पीएम वाणी योजना के कार्यान्वयन होने के बाद देश में रोजगार के अवसर भी काफी हद तक बढ़ते हुए दिखाई देंगे |
7. देशभर में लागू हुई इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए सार्वजनिक डाटा केंद्र भी खोले जाएंगे |
PM WANI योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
PM WANI योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि भारत सरकार द्वारा इस योजना को बेहतर बनाने के लिए लगातर कार्य किये जा रहे हैं। जैसे ही वेबसाइट पर process पूरा हो जायेगा उसके बाद सरकार के द्वारा आवेदन के लिये अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “PM WANI योजना क्या हैं ? (What is PM WANI Scheme in Hindi)“के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |