नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | यहाँ पर हम आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की MPL से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
कभी न कभी आपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम तो जरूर ही खेला होगा या फिर अपने आसपास के बच्चों को कई तरह के गेम को खेलते हुए देखा होगा और जब आपको यह पता चले की कोई ऐसा भी मोबाइल एप्लीकेशन या प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा की क्या सच में ऐसा कोई एप्लीकेशन हैं, जहाँ पर हम गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
जी हाँ, आजकल बहुत सारे ऐसे Games आ गए हैं जहाँ पर आप उस गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं और जितना बेहतर तरीके से आप उस गेम को खेलेंगे उतनी ही अधिक आप Earning कर सकेंगे | आज हम आपको उस Game का नाम बताने जा रहे हैं जिस Game को खेलकर आप अच्छी Earning कर सकते हैं और उस Game का नाम हैं MPL Games | MPL Games भारत का सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स प्लेटफार्म हैं जहाँ पर बहुत सारे MPL Games खेलने का मज़ा ले सकते हैं |
Contents
MPL में आपको MPL Cricket, Runner No. 1, Ninja Jumper, Fruit Chap इत्यादि Games मिलते हैं | इन Games को खेलकर आप Paytm Cash जमा कर सकते हैं परन्तु इन सारे गेम्स में आपको भाग लेने के लिए MPL Tokens या कुछ पैसे देने होते हैं | अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको MPL Kya hai, MPL Kaise Khele, MPL Download Kaise Karte Hain और MPL से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, के बारे में पूरी जानकरी प्रदान करेंगे |
MPL क्या हैं ? – What is MPL in Hindi

MPL यानि Mobile Premier League, जिसे MPL कहा जाता हैं | यह एक Online Gaming Platform हैं जिसमे 40 से अधिक पॉपुलर Games शामिल हैं जिसमे मुख्य रूप से Cricket, Football, Ludo, Carrom, Chess, Poker इत्यादि Games शामिल हैं और यह Gaming App आपके Favorite Games खेलने के लिए सच में पैसा देता हैं | वही इसके अलावा इसमें खेलने वाले User को अपने Referral Link के जरिये जुड़ने वाले हर प्लेयर के लिए Referral Bonus भी मिलता हैं |
इस एप का मुख्य आधार MPL Token हैं और अगर आपके पास MPL Token नहीं हैं तो आपको गेम खेलकर पहले MPL Token कमाने होंगे | एक बार जब आप MPL Token कमा लेते हैं तो आप उस MPL Token का उपयोग करके गेम खेल सकते हैं और Paytm Cash जीत सकते हैं | एमपीएल एप में रोजाना स्पिन का भी विकल्प मिलता हैं जहाँ आप स्पिन कर एमपीएल टोकन जीत सकते हैं |
यह भी पढ़े:
> Blogging क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए ?
> इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
> Roposo App क्या हैं, इसका यूज़ कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
MPL का Full Form क्या हैं ?
Mobile Premier League MPL का फुल फॉर्म हैं |
MPL App डाउनलोड कैसे करे ?
Google Play Store पर MPL App आपको नहीं मिलेगा इसलिए आपको MPL की Website पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा | जब आप डाउनलोड के Option पर Click करेंगे तो Apk फाइल आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी जिसपर क्लिक कर आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं |
MPL में Account कैसे बनाये ?
1. MPL App को Open करते ही सामने Log In का Page खुल जायेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा |
2. उसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा जिसे डालते ही आप MPL Application में Enter कर जायेंगे |
3. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Games दिखाई देंगे जहां पर आप किसी भी Games का चयन कर उसे खेल सकते हैं और Game Complete होने के बाद जितनी आपकी Ranking होगी उसी आधार पर आपकी Earning होगी |
MPL से पैसे कैसे कमाए ?
MPL Appसे पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं, इस एप पर आपको बहुत सारे गेम मिलते हैं जिसे खेलकर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं | MPL App पर किसी भी गेम को खेलने के लिए कम से कम 5 Token की आवश्यकता होती हैं | अगर आप किसी के शेयर किये गए Referral Link से इस App को Download करते हैं तो आपको 20 Token फ्री में मिल जाते हैं, जिसका उपयोग कर आप कोई भी गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं, और जब आपके Account में 5 रूपए हो जाते हैं तो आप इसे Paytm से Withdraw कर सकते हैं |
साथ ही साथ आप अपने दोस्तों को भी Refer करके पैसे कमा सकते हैं | जब आपका दोस्त या कोई व्यक्ति MPL App को Download करेगा और आपके Referral Code या Invite Code का इस्तेमाल करेगा तो आपको और उस व्यक्ति दोनों को 25 रूपए मिलेंगे | MPL App पर आपको Daily Spin का भी Option मिलता हैं जहाँ पर आप रोज अच्छे Points या Token कमा सकते हैं |
MPL में ज्यादा पैसा देने वाले गेम
MPL में सबसे ज्यादा पैसा देने वाले बहुत से गेम हैं जिनमे से कुछ के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं |
Cricket
MPL Cricket पर अपनी टीम Matches की List से Pick कर ले और अपनी Team को Select करने के लिए 100 Available Credits का उपयोग करे | दोनों टीम के Best Player और उनकी Combination का ठीक से चयन करे उसके बाद आप गेम को स्टार्ट कर सकते हैं |
Football
यहाँ पर आपको अपनी खुद की टीम बनानी होती हैं जहां पर आप अपनी मर्जी से Player का Selection कर सकते हैं और यहाँ पर आपको बहुत सी Championship मिल जाएगी जिसे आप Join कर पैसे कमा सकते हैं |
Ludo
MPL में Ludo खेलने के साथ आप Cash भी जीत सकते हैं जहाँ पर आपको एक Referral Link पर 50 रूपए मिलते हैं | जिसे आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं |
यह भी पढ़े:
> Google से पैसे कमाने के तरीके
> Telegram क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?
> Bitcoin क्या हैं, इसे कैसे Earn किया जाता हैं ?
> ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके
> Blogging से पैसे कैसे कमाएं – 7 बेहतरीन तरीके
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “MPL से पैसे कैसे कमाए”के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |