MBA क्या हैं, कैसे करे ? – पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “MBA क्या हैं, कैसे करे ? (What is an MBA, how to do)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको MBA के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से MBA क्या हैं और इसे कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

Graduation Complete करने के बाद बहुत सारे छात्रों की ख्वाहिश होती हैं चलकर एमबीए (MBA) करे और एमबीए ख़त्म होने के बाद एक अच्छी जॉब करे | आज के समय में सबसे प्रसिद्द कोर्स में से एक है एमबीए, और एमबीए के विषय में विशेषज्ञों का कहना हैं की हर वो उम्मीदवार एमबीए आसानी से पूरा कर सकता हैं जो दृढ़ संकल्पित, सफल होने की इच्छा रखता हो और कठिन परिश्रम करने से भागता न हो |

हमारे भारत देश में इस फील्ड की मांग सबसे अधिक हैं क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवारों का मानना हैं की एमबीए एक अच्छा कोर्स होने के साथ-साथ एक अच्छा करियर भी प्रदान करता हैं | इसलिए इस कोर्स की महत्ता भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अधिक हैं | आज के समय में कोई भी कोर्स या करियर से सम्बंधित पर्याप्त जानकारी होना बहुत जरुरी हैं |

Contents

MBA की शुरुआत अमेरिका में 19वीं सदी में ही हो गयी थी | जब औद्योगीकरण का विस्तार होना शुरू हुआ था तब सारी कंपनियां अच्छा मैनेजमेंट चाहती थी | उस समय एक ऐसे कोर्स की जरुरत महसूस होने लगी जो लोगों को बिज़नेस मैनेजमेंट के बारे में बता सके | उस समय पहली बार जिस स्कूल से एमबीए सीखने की शुरुआत हुई थी उसका नाम The Wharton School था |

अब लोग सोच रहे होंगे की एमबीए क्या हैं इसके करने के फायदे क्या हैं, एमबीए में करियर कैसे बनाये, एमबीए कौन कर सकता हैं, एमबीए करने से क्या फायदा होगा, एमबीए के लिए अच्छा सब्जेक्ट कौन सा हैं, एमबीए कितने साल का होता हैं | तो मैं बताना चाहूंगा की आप सब लोगों को इस बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको MBA क्या हैं से सम्बंधित सारी बातें बताएँगे | तो चलिए शुरू करते हैं |

एमबीए क्या हैं ? (What is MBA in Hindi)

MBA Kya Hai ?

MBA यानी Masters of Business Administration, जो की 2 साल का एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता हैं | यह कोर्स उन सब्भी लोगों के लिए मददगार साबित होता हैं जो अपना करियर बिज़नेस मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं क्योंकि आज के समय में सभी Multi National Companies में एमबीए प्रोफेशनल्स की मांग बहुत ज्यादा हैं |

आप अगर एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना आवश्यक हैं क्योंकि बिना ग्रेजुएशन आपको कोई भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा |एमबीए के इस कोर्स में आपको बिज़नेस से जुड़े कई महत्वपूर्ण गुर सिखाये जाते हैं और आप जिस क्षेत्र में एमबीए करना चाहते हैं जैसे फाइनेंस, बैंकिंग, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, रिटेल, कल्चर इत्यादि में एमबीए कर अच्छी जॉब पा सकते हैं और साथ ही आप अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं | MBA करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे |

MBA का फुल फॉर्म क्या हैं ?

Masters of Business Administration MBA का फुल फॉर्म हैं |

MBA कौन कर सकता हैं ?

अक्सर एमबीए को लेकर कई गलत धारणाएँ सुनने को मिलती हैं की एमबीए तो बिज़नेस से जुड़े हुए लोगों के लिए होता हैं या फिर एमबीए सिर्फ वही लोग करते हैं जिनका खुद का बिज़नेस होता हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं | एमबीए भले ही बिज़नेस से जुड़ा हुआ एक कोर्स हैं लेकिन इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं बशर्ते उसे ग्रेजुएशन में मिनिमम 50 फीसदी अंक प्राप्त हो |

MBA के लिए शैक्षणिक योग्यता

MBA कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक हैं | वैसे तो एमबीए ग्रेजुएशन के बाद किया जाता हैं जो 2 वर्ष का होता हैं लेकिन अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स को 12वीं के बाद करना चाहता हैं तो उसे इसे पूरा करने के लिए 5 वर्ष का समय लगता हैं | जिसमे से 3 साल उसे बिज़नेस के सारे स्किल्स को सिखाया जाता हैं उसके बाद बिज़नेस से सम्बंधित सारी जानकारी मुहैया कराई जाती हैं |

यह भी पढ़े: UPSC Exam क्या हैं और इसमें पोस्ट कितने होते हैं ?

अगर एमबीए ग्रेजुएशन के बाद किया जाता हैं तो उम्मीदवारों को सिर्फ 2 साल का समय देना होता हैं | जिसमे उन्हें इस कोर्स से सम्बंधित सारी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती हैं | अगर आप अच्छे और बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो CAT, GMAT, XAT का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई कर एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं | इस कोर्स को करने के लिए कोई भी ग्रेजुएट कैंडिडेट योग्य होता हैं बशर्ते ग्रेजुएशन में कम से कम उसके 50% मार्क्स होने चाहिए |

MBA के लिए एंट्रेंस एग्जाम

एमबीए में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता हैं लेकिन यह सभी कॉलेजों के लिए जरुरी नहीं होता हैं लेकिन भारत में बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के जरुरी योग्यता और सर्टिफिकेशन के आधार पर भी एडमीशन ले लेते हैं | कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहाँ पर एमबीए में एडमिशन लेने के लिए जरुरी योग्यता के साथ-साथ किसी कंपनी में 1-2 साल का वर्क एक्सपेरिएंस भी जरुरी होता हैं | जिसके आधार पर भारत के सबसे बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन होता हैं या फिर निचे दिए हुए एग्जाम को क्वालीफाई करके अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं |

Sl. No.Entrance ExamFull-Form
1CATCommon Admission Test
2XATXavier Aptitude Test
3GMATGraduate Management Aptitude Test
4CMATCommon Management Admission Test
5MATManagement Aptitude Test
6ATMAAIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS
7IIFTIndian Institute of Foreign Trade
8SNAPSymbiosis National Aptitude Test
9IRMAInstitute of Rural Management Anand
10IBSATICFAI Business Studies Aptitude Test

कहाँ से करे MBA ?

देशभर में बहुत सारी यूनिवर्सिटीज एमबीए कोर्स ऑफर करती हैं लेकिन कहीं भी एमबीए में एडमिशन लेने से पहले यूनिवर्सिटी या कॉलेज की जांच-पड़ताल जरूर कर ले | वैसे आप मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे इत्यादि स्थित आईआईएम (Indian Institute of Management) से एमबीए कर सकते हैं लेकिन आपको इसमें एडमिशन पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी |

MBA के लिए बेस्ट सब्जेक्ट 

एमबीए एक ऐसा कोर्स हैं जिसमे बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं अगर मेरी माने तो छात्रों को ऐसे विषयों का चुनाव करना चाहिए जिसमे उनका इंटरेस्ट हो क्योंकि उन विषयों को पढ़ने में उनकी रूचि बनी रहती हैं और उनको पढ़ने में मज़ा भी आता हैं | ऐसे ही हम आपको कुछ विषयों के बारे में बताने जा रहे हैं | आप इसमें यह जरूर देखे की किस सब्जेक्ट में आपकी रूचि हैं |

1. General Management

2. Finance & Accounting 

3. Human Resources

4. Information System

5. Marketing

6. Hospitality & Tourism Management

7. Economics & Social Sciences

8. Entrepreneurship

9. International Management

10. Consulting

11. Digital & Social Media Marketing

12. Events Management

13. Corporate Communication & Public Relation

14. Leadership

15. IT or Technology Management 

MBA की फीस कितनी हैं ?

एमबीए की फीस कितनी हैं यह बताना बहुत मुश्किल हैं क्योंकि हर कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग होता हैं और हर साल फीस में बढ़ोतरी भी होती रहती हैं | लेकिन तब भी अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एमबीए करते हैं तब लगभग 2 लाख रूपए तक इसकी फीस लग सकती हैं और वही किसी प्राइवेट कॉलेज की फीस 6 लाख से 30 लाख के लगभग हो सकती हैं |

MBA करने के बाद सैलरी कितना मिलेगा ?

बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं की एमबीए कर लेने के बाद उनको शुरुआत में किस पैकेज पर सैलरी ऑफर होगी | तो आपको बता दे की एमबीए कर लेने के बाद स्टूडेंट्स को अच्छी सैलरी ऑफर की जाती हैं बशर्ते वो अच्छी कंपनी में पोस्टेड हो | एक अच्छी कंपनी में शुरुआती पैकेज 3-7 लाख रूपए सालाना के बीच हो सकता हैं और बाद में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियन्स बढ़ता जायेगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी |

भारत के सबसे अच्छे MBA College कौन से हैं ?

भारत में वैसे तो एमबीए के बहुत सारे कॉलेज हैं लेकिन उनमे से कुछ बेहतरीन कॉलेज हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |

1. Indian Institute of Management, Ahmadabad 

2. Indian Institute of Management, Bangalore

3. Indian Institute of Management, Kolkata

4. Indian Institute of Management, Lucknow

5. Indian Institute of Technology, Kharagpur

6. Indian Institute of Technology, Bombay

7. Indian Institute of Technology, Roorkee

8. Xavier Labour Relations Institute(XLRI), Jamshedpur

9. Symbiosis Institute of Business Management, Pune

10.Xavior Institute of Management, Bhubaneswar

11. Kalinga Institute of Industrial Technology, Bhubaneswar 

12. Amity University

13. Gujrat University

14. Chandigarh University

15. The ICFAI Institute of Higher Education, Hyderabad 

MBA करने के फायदे ?

एमबीए कर उसकी डिग्री प्राप्त करने के कई सारे फायदे होते हैं जिसका लाभ आप एमबीए करने के बाद ले सकते हैं, तो चलिए जानते हैं उन फायदों के बारे में:-

अच्छी सैलरी:

इसको करने का सबसे बड़ा फायदा अच्छी सैलरी का मिलना होता हैं क्योंकि सैलरी जितनी ज्यादा होगी जीवन बिताना उतना ही आसान और आरामदायक होगा | यही वजह हैं की यह कोर्स लोगो की पहली पसंद बना हुआ हैं और अधिक से अधिक लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं |

टाइम मैनेजमेंट:

अनुशासन का पालन करने से चीजे अच्छी हो जाती हैं क्योंकि जो भी एमबीए करने वाले होते हैं उनको यह पता होता हैं की वह अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी कार्य को करने में कितना समय लगा सकते हैं या कितनी जल्दी पूरा कर सकते हैं |

बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स:

अक्सर यह उन लोगों में देखा जाता हैं जो एमबीए का कोर्स किये रहते हैं, उनके बात करने का तरीका या उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स काफी बढ़िया होती हैं और वह अपने कलीग, बॉस या एम्प्लाइज के साथ बेहतरीन ढंग से कम्युनिकेशन करते हैं |

मल्टीपल करियर ऑप्शन:

एमबीए करने के बाद आपका दायरा एक जगह सिमित नहीं रहता हैं और आपको भविष्य में जॉब के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे फाइनेंस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, कंसल्टिंग इत्यादि | इस सभी जगहों पर आपको बहुत अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं |

अनुशासन:

इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको अपने क्लास और स्टडी सेशन को कम्पलीट करना होता हैं और सारे असाइनमेंट समय पर पूरे करने होते हैं | इस तरह अच्छी पढ़ाई करने के लिए खुद का अनुशासन में रहना बहुत जरूरी होता है और जो अनुशासन में रहकर अपने पढ़ाई को पूरा करते हैं वह जिंदगी में आगे बढ़ते जाते हैं |

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “MBA क्या हैं, कैसे करे ? (What is an MBA, how to do)” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख MBA क्या हैं, कैसे करे जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

   

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *