Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Jiomeet के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

भारत सरकार द्वारा चीनी एप पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद देसी एप की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ने लगी हैं | काफी समय से चर्चा चल रही थी की Reliance Jio एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप लांच करने जा रही हैं और आख़िरकार Reliance Jio ने 2 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Jiomeet को लांच कर दिया हैं |

जिओमीट को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर के साथ-साथ इसे डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लांच किया गया हैं | इसे ऐसे समय लांच किया गया हैं जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत” को बढ़ावा देने की बात कही हैं |

यह एप ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और भी अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल को कड़ी टक्कर देगा | इस जिओमीट एचडी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप के जरिये एक साथ 100 लोगों के साथ कनेक्ट हुआ जा सकता हैं | तो चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे की Jiomeet क्या है और इसका यूज़ कैसे करे ?

Contents

Jiomeet क्या है ? (What is Jiomeet in Hindi)

Jiomeet एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप हैं जिसको मुकेश अम्बानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया हैं | जिओमीट के फीचर्स को यूज़र्स की बातों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं और यह सभी यूज़र्स के लिए बिलकुल मुफ्त उपलब्ध हैं |

जैसे की ज़ूम एप का इस्तेमाल करने पर आपको कुछ चार्ज देना पड़ता था लेकिन जिओमीट का यूज़ करने का कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं ये बिलकुल फ्री हैं |

जिओमीट में आपको Scheduling Meeting, Screen Sharing के अलावा भी बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे | जिससे आपको इसका इस्तेमाल करने में आसानी हो |

यह भी पढ़े : JioMart क्या हैं, और इसके फायदे क्या हैं ?

वैसे अगर इसके Release की बात की जाये तो इस HD Video Conferencing App को Testing के लिए 1 महीने पहले ही Release कर दिया गया था | लेकिन अब इसको Android और iOS Users के लिए भी लांच कर दिया गया हैं | इसके अलावा इसको कंप्यूटर में भी Access किया जा सकता हैं |

Jiomeet के प्रतिद्वंदी कौन हैं ?

जिओमीट के लांच होते ही ऐसे बहुत सारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप हैं जिनकी चिंता बढ़ गयी हैं, क्योंकि जिओमीट अपने यूज़र्स को अच्छे फीचर्स के साथ-साथ फ्री सर्विस भी दे रही हैं | तो चलिए जानते हैं की वह कौन-कौन से एप हैं जिसकी जिओमीट से कड़ी टक्कर हैं |

  • Google Meet
  • Facebook’s Messengers Room
  • Microsoft Teams
  • Join Me

Jiomeet की शुरुआत कब हुई ?

Reliance Jio की Jiomeet की सर्विस को 30 अप्रैल 2020 को Announce कर दिया गया था | लेकिन उस समय यह यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं था | उस समय इसका इस्तेमाल केवल Beta Users Texting के लिए करते थे | Text Period के दौरान ही इसे बहुत सारे लोगों ने डाउनलोड कर लिए था | और लांच होने के बाद इसे अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं |

Jiomeet डाउनलोड कैसे करे ?

जिओमीट को गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं | उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर में जाकर जिओमीट लिखकर सर्च करना हैं और उसके बाद इनस्टॉल पर क्लिक कर देना हैं |

  • Jiomeet Andriod App Download Link: Link
  • Jiomeet iOS App Download Link: Link

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की जब जिओमीट में इतने सारे फीचर्स मौजूद हैं तो ये काफी Costly भी होगा | लेकिन मई आपको बता दू की ये एप बिलकुल फ्री हैं | इसके लिए आपको कोई भी Charge नहीं देना होगा |

यह भी पढ़े:

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

> ड्रोन कैमरा क्या है कैसे बनाते हैं ?

Jiomeet का यूज़ कैसे करे ?

  • उसके बाद आपको Sign In पर क्लिक करना हैं |
  • फिर आपको Company Domain पर क्लिक करना हैं |
  • उसके बाद अपनी Domain Id/Full Email Address लिखकर Enter करना हैं |
  • यदि आपको आपकी Domain Id पता न हो तब “I don’t know my company domain” पर क्लिक करना हैं |
  • और अंत में Continue पर क्लिक कर देना हैं |

यह भी पढ़े:

> WWW Kya Hai – WWW ka Full Form, इतिहास, कार्य और उसकी विशेषताएं

> Black Box क्या होता है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

Jiomeet के Features

जिओमीट में बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे :-

  • जिओमीट को एक समय में One-to-One Meeting और ग्रुप वीडियो कालिंग के लिए यूज़ किया जा सकता हैं | जिसमे एक बार में 100 लोग मीटिंग अटेंड कर सकते हैं |
  • यदि आपको किसी Host ने Invite किया हैं तो बिना एप डाउनलोड किये आप Jiomeet Invite Link के साथ किसी भी डिवाइस से मीटिंग में जुड़ सकते हैं |
  • जिओमीट किसी भी प्रकार का कोई Restriction Apply नहीं करता हैं | इसका मतलब यह की आप 24 घंटे कॉन्फ्रेंस से बात कर सकते हैं जबकि ज़ूम एप में यह Facility उपलब्ध नहीं हैं |
  • जिओमीट में होस्ट की गयी सारी बैठकें Password Protected होती हैं |
  • ज़ूम एप की तरह जिओमीट में भी Screen Sharing कर सकते हैं |
  • आपको जिओमीट में HD Video और Audio की Quality मिलती हैं |

यह भी पढ़े:

> Telegram क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?

> Bitcoin क्या हैं, इसे कैसे Earn किया जाता हैं ?

> ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके

किनकिन Device में Jiomeet Support करता हैं ?

बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे की जिओमीट किन-किन डिवाइस में सपोर्ट करता हैं तो चलिए हम जानते हैं उन सभी डिवाइस के बारे में |

  • Android Device में यह सपोर्ट करता हैं लेकिन मोबाइल में 5.0 या फिर उससे ज्यादा का Version होना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • iOS Devices पर भी आप इसका यूज़ कर सकते हैं |
  • Windows Device में अगर आप इसका यूज़ करना चाहते हैं तो आपके पास Windows 10 होना चाहिए तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • Mac Device पर यूज़ करने के लिए Version 10 या उससे ज्यादा होना चाहिए तभी आप उसपर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमने इस पोस्ट में आपको Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे” के बारे में विस्तार से बताया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

> PM Wani योजना क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं ?

> COMPUTER क्या हैं – बेसिक जानकारी

> IMDB क्या है | IMDB FULL FORM IN HINDI 2022

> Mobile Number से Location कैसे पता करे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

  

Please follow and like us:

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

One thought on “Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *