IIT क्या हैं, IIT की तैयारी कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “IIT क्या हैं, इसकी तैयारी कैसे करे ?  (What is IITs, how to prepare it in Hindi) “ के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको IIT के बारे में पूरी जानकारी चाहिए की IIT का फुल फॉर्म क्या होता हैं, IIT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और IIT College में प्रवेश कैसे मिलता हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

IIT Institute इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया हैं | IIT Institute में प्रवेश पाना जितना अच्छा होता हैं उससे कहीं कठिन इसकी परीक्षा होती हैं | जिसके लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं | IIT Institute में प्रवेश पाने के लिए हर वर्ष लाखों लोग मेहनत करते हैं लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिलती हैं |

एक इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान हैं IIT (Indian Institute of Technology) जो भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करती हैं | जहाँ पर प्रत्येक वर्ष डिग्री हासिल कर बहुत सारे इंजीनियर बनते हैं लेकिन कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता हैं की IIT कैसे होता हैं और IIT के बाद कौन सी जॉब मिलेगी | इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगा तो चलिए शुरू करते हैं |

Contents

IIT क्या हैं ? – What is IITs in Hindi

भारत सरकार के द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी एजुकेशन इंस्टिट्यूट का समूह हैं IIT जो छात्रों को हाई क्वालिटी की शिक्षा प्रदान करता हैं | यह भारत ही नहीं दुनियाभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में में से एक हैं | इन संस्थानों से देशभर के कई उच्चस्तरीय, कुशल और काबिल इंजीनियर निकलते हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं और अपने देश का नाम रोशन करते हैं |

हमारे देश में पहले IIT संस्थान की स्थापना खड़गपुर में हुई थी जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था | उसके बाद दूसरे संस्थान की स्थापना 1958 में बॉम्बे थी | आज देशभर में कुल 23 IITs संस्थान हैं जिसमे लाखों छात्र पढाई करते हैं | IIT में प्रवेश 12वीं के बाद लिया जाता हैं | इस संस्थान में प्रवेश पाने के लिए दो Entrance Exam निकालने पड़ते हैं जिसके बाद उनका एडमिशन होता हैं |

यह भी पढ़े: MBA क्या हैं, कैसे करे ? – पूरी जानकारी हिंदी में

IIT का फुल फॉर्म क्या हैं ?

Indian Institute of Technology IIT का फुल फॉर्म होता हैं और हिंदी में इसे “भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान” कहते हैं |

IIT परीक्षा के लिए योग्यता – Qualification of IIT Exam in Hindi

IIT की परीक्षा में जाने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक हैं लेकिन सिर्फ 12वीं पास कर लेने से आप IIT की परीक्षा नहीं दे सकते | उसके लिए आपको 12वीं में कम से कम 75% अंक हासिल करना होगा तभी आप IIT की परीक्षा देने योग्य होंगे | अगर आप 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं और चाहते हैं की उसी साल IIT की परीक्षा दे तो आप फॉर्म भरकर परीक्षा में बैठ सकते हैं लेकिन अगर आप 12वीं की परीक्षा में फेल हो जाये या फिर 75% से कम मार्क्स हो तो आपको उसमे प्रवेश नहीं मिल सकता हैं |

आईआईटी की परीक्षा देने के लिए आपको 3 विषयों का पढ़ना जरुरी हैं और इसमें भी आपका अच्छा परसेंटेज होना आवश्यक हैं | वह विषय हैं Physics, Chemistry और Mathematics | इन तीनो विषय को आप पढाई के दौरान नहीं चुनते हैं तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी |

यह भी पढ़े: UPSC Exam क्या हैं और इसमें पोस्ट कितने होते हैं ?

IIT कैसे करे ? – How to do IITs in Hindi

IIT में प्रवेश पाने के लिए भारत सरकार के द्वारा परीक्षा 2 स्तर पर ली जाती हैं | जिसमे पहली परीक्षा जेईई मेंस (JEE Mains) और दूसरी परीक्षा जेईई एडवांस (JEE Advance) की होती हैं | IIT में प्रवेश लेने के लिए पहले जेईई मेंस (JEE Mains) की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता हैं | इस परीक्षा को पास करने के बाद ही जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा देने का मौका मिलता हैं | जेईई एडवांस (JEE Advance) की परीक्षा पास करने के बाद ही किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता हैं |

जेईई मेंस क्या हैं ? – What is JEE Mains in Hindi

JEE Mains राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम हैं जो IIT, NIT, CFTI Colleges में प्रवेश लेने के लिए जरुरी हैं | JEE Mains Exam का आयोजन NTA (National Testing Agency) के द्वारा साल में 2 बार किया जाता हैं | यह एग्जाम Computer Based Mode पर होता हैं | अगर आप सोच रहे होंगे की यह एग्जाम पास कर लेने के बाद आपको IIT में Admission मिल जायेगा तो मैं बता दूँ की इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको JEE Advance एग्जाम को भी क्लियर करना होगा |

यह भी पढ़े: JEE Advanced क्या हैं, एग्जाम पैटर्न और योग्यता

जेईई एडवांस क्या हैं ? – What is JEE Advance in Hindi

JEE Advance का एग्जाम JEE Mains के क्लियर करने के बाद होता हैं और यह परीक्षा भी Computer Based Mode पर ही आयोजित की जाती हैं | यह परीक्षा हर साल 7 IITs जिनमे IIT Kharagpur, IIT Bombay, IIT Kanpur, IIT Madras, IIT Delhi, IIT Guwahati और IISC Bangalore आयोजित की जाती हैं और यह परीक्षा Joint Admission Board (JAB) की निगरानी में संपन्न होती हैं |

IIT कितने वर्ष का होता हैं ?

आमतौर पर अधिकतर इंजीनियरिंग कोर्स 4 वर्ष का होता हैं ठीक वैसे ही अगर आप बीटेक करते हैं तो वह कोर्स भी 4 साल का होगा लेकिन अगर आप बीटेक+एमटेक का संयुक्त कोर्स कर रहे हैं तो इस कोर्स में 5 वर्ष लगते हैं |

यह भी पढ़े: NEET क्या हैं, इसकी तैयारी कैसे करे ?

IIT की तैयारी कब शुरू करे ?

आप अगर सचमुच IIT में Admission लेना चाहते हैं तो इसकी तैयारी शुरू करने का सबसे अच्छा और सही समय 10वीं पास कर लेने के बाद हैं क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी जो IIT में जाना चाहते हैं वो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 10वीं के बाद से ही शुरू कर देते हैं |

भारत में कितने IIT कॉलेज हैं ?

भारत में IIT कॉलेजों की संख्या 23 हैं जिसके बारे में निचे आपको बताया गया हैं |

1. Indian Institute of Technology, Kharagpur, West Bengal

2. Indian Institute of Technology, Bombay, Maharashtra

3. Indian Institute of Technology, Madras, Tamil Nadu

4. Indian Institute of Technology, Kanpur, Uttar Pradesh

5. Indian Institute of Technology, Delhi, Delhi

6. Indian Institute of Technology, Guwahati, Assam

7. Indian Institute of Technology, Roorkee, Uttarakhand

8. Indian Institute of Technology, Ropar, Punjab

9. Indian Institute of Technology, Bhubaneshwar, Odisha

10. Indian Institute of Technology, Gandhinagar, Gujrat

11. Indian Institute of Technology, Hyderabad, Telangana

12. Indian Institute of Technology, Jodhpur, Rajsthan

13. Indian Institute of Technology, Patna, Bihar

14. Indian Institute of Technology, Indore, Madhya Pradesh

15. Indian Institute of Technology, Mandi, Himanchal Pradesh

16. Indian Institute of Technology, Varanasi, Uttar Pradesh

17. Indian Institute of Technology, Palakkad, Kerala

18. Indian Institute of Technology, Tirupati, Andhra Pradesh

19. Indian Institute of Technology, Dhanbad, Jharkhand

20. Indian Institute of Technology, Bhilai, Chhattisgarh

21. Indian Institute of Technology, Jammu, Jammu and Kashmir

22. Indian Institute of Technology, Goa, Goa

23. Indian Institute of Technology, Dharwad, Karnataka

IIT की तैयारी कैसे करे ?

आईआईटी की तैयारी करना बहुत ही मुश्किल काम हैं क्योंकि हर वर्ष कई लाख छात्र परीक्षा देते हैं और उन्हें से कुछ छात्र IIT पास कर पाते हैं | इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पढ़ना होगा और Physics, Chemistry और Math पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि IIT के सवाल इन्ही सब्जेक्ट्स से पूछे जाते हैं | इसके अलावा IIT के पुराने Question Paper को भी रिवाइज्ड करते रहना होगा जिससे सवालों को समझने में आसानी हो |

IIT करने के फायदे

> IITs देश के सबसे बड़े संस्थानों में से एक हैं तो जाहिर सी बात हैं की इसमें High Quality की एजुकेशन मिलती होगी | अगर कहा जाये तो यह इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हैं |

> IITs में देशभर के सबसे Brilliant Mind के छात्र होते हैं |

> इस संस्थान में देश के सबसे बेस्ट Professors पढ़ते हैं जो इस क्षेत्र में जाना मन नाम होते हैं | 

> Financial Help के रूप में IIT में पढ़ने वाले छात्रों को Scholarship भी मिलती हैं |

> IITs में पढ़ने वाले छात्रों को Internship करने के लिए दुनियाभर की जानी मानी यूनिवर्सिटीज में जाने का मौका मिलता हैं | 

> जब आप IIT की पढाई पूरा करने के बाद बाहर निकलते हैं तो आपके नाम के साथ IITian शब्द जुड़ जाता हैं और यह सुनकर लोग समझ जाते हैं की आपने अपनी पढाई कहाँ से की हैं |

> IITs Complete कर लेने के बाद आपको कंपनियों के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं बल्कि कंपनियां खुद ही इस संस्थान के छात्रों को जॉब देती हैं |

> IIT कर लेने के बाद कंपनियां आपको अच्छी सैलरी भी प्रदान करती हैं |

 यह भी पढ़े: News Reporter कैसे बने ?

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “IIT क्या हैं, इसकी तैयारी कैसे करे ?  (What is IITs, how to prepare it in Hindi)”के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *