Google Search Console क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं|हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Google Search Console क्या हैं ? (What is Google Search Console in Hindi)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Google Search Console के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े| हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

दोस्तों, गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं, जब भी किसी चीज़ की जानकारी प्राप्त करनी होती हैं तो हम गूगल पर ही सर्च करते हैं और फिर हमें उसके बारे में जानकारी प्राप्त होती हैं | ठीक इसी प्रकार हम कोई भी आर्टिकल या पोस्ट लिखते हैं, लेकिन अगर वह पोस्ट गूगल सर्च इंजन में नहीं आता हैं तो निराशा होती हैं |

Google Search Console एक ऐसा टूल हैं जिसको हम Webmaster के भी नाम से जानते हैं | इसका प्रयोग गूगल सर्च इंजन में अपने ब्लॉग की सर्च रैंकिंग बढ़ाने के लिए किया जाता हैं |इसे सही मायने में आप Blogging का Backbone भी कह सकते हैं |अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो यकीन मानिये आप Long Time Blogging Carrier में जल्दी Success नहीं हो सकते हैं |

Google Search Console गूगल द्वारा निर्मित एक बहुत ही अच्छा टूल हैं | जिसमे बहुत सारे आपको Useful Features मिलते हैं | जो Direct आपको Search Engine से डाटा Provide करते हैं की आपका वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन में किस तरह से Perform कर रहा हैं और उस Performing Data की मदद से Website को Manage करना आसान हो जाता हैं |

Contents

गूगल सर्च कंसोल क्या हैं ? (What is Google Search Console in Hindi)

Google Search Console

Google Search Console Google का एक प्रोडक्ट हैं जिसे पहले Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था | यह बिलकुल फ्री हैं जिसे गूगल ने खास तौर पर Bloggers और Website Developers के लिए बनाया हैं | गूगल द्वारा निर्मित यह एक ऐसा Communication Tool हैं जिसकी मदद से गूगल आपसे Direct संपर्क करता हैं और आपकी Website के बारे में जानकारी Provide करता हैं की आपकी वेबसाइट गूगल में किस प्रकार रैंक कर रही हैं |

> Blogging क्या होता है, और इससे पैसे कैसे कमा सकतें हैं

> नया ब्लॉग किस टॉपिक पर शुरू करे ?

इस Tool की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं की आपकी Blog या Website को Google में Index करने में क्या Issue & Error आ रहे हैं और आप उसे कैसे Fix कर सकते हैं |आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक क्यों नहीं हो रही हैं यह भी आप Google Search Console के जरिये पता कर सकते हैं | तो हैं न कमाल का Tool जो आपके Website के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता हैं |

गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट कैसे ऐड करे ? (How to add Website in Google Search Console)

Google Search Console में अपनी Website को ऐड करने के लिए Google Search Console की वेबसाइट पर जाये | उसके बाद अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर उसे लॉगिन करे| लॉगिन करने के बाद अपने ब्लॉग को ऐड करने के लिए Add Property के बटन पर आपको क्लिक करना हैं | क्लिक करते ही आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा |

पेज खुलते ही सामने दो टाइप के सेक्शन दिखेंगे जिसमे पहला Domain और दूसरा URL Prefix का होगा | आपको डोमेन वाले Option पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL डालकर Continue पर क्लिक कर देना हैं | क्लिक करते ही आपका ब्लॉग या वेबसाइट Verify हो जायेगा | 

गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप क्या हैं ? (What are Sitemap in Google Search Console)

Google Search Console में आपको Sitemap Index के Features मिलते हैं जो आपकी वेबसाइट के सभी Posts, Pages, Tags, Category को गूगल के सर्च इंजन में जल्दी अनुक्रमित (Index) करने की Permission देते हैं | जिससे आपका आर्टिकल जल्दी से जल्दी रैंक कर सके |

Google Search Console के फायदे 

जैसा की शुरुआत में ही मैंने आपको बताया था की Google Search Console किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का Backbone होता है, जैसे अगर किसी व्यक्ति का Backbone सही न रहे तो वो खड़ा नहीं हो सकता ठीक उसी प्रकार अगर Google Search Console के हिसाब से आपका ब्लॉग या वेबसाइट सही नहीं है तो ना ही आपका Search Traffic Increase  होगा और ना ही आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करेगी | 

Google Search Console के कार्य

1. Google Search Console के जरिये हमारी ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी आने लगती हैं |

2. Google Search Console के जरिये अगर हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई भी Error आता हैं तो हमें उससे पता चल जाता हैं की हमारी ब्लॉग या वेबसाइट में क्या दिक्कत आ रही हैं | 

3. Google Search Console  की मदद से हमें यह भी पता लग जाता है की Visitors आपके किस पोस्ट को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं | 

4. Google Search Console की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Performance Report (Click, Impression, CTR) भी चेक कर सकते हैं |

> सोशल मीडिया क्या हैं ? जानिए इसके फायदे और नुकसान

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “गूगल सर्च कंसोल क्या हैं ? (What is Google Search Console in Hindi)” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं | 

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Please follow and like us:

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “Google Search Console क्या हैं ?

  1. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –
    Scripts in Google Ads Course Hindi Part – 42 || गूगल एड स्क्रिप्ट क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *