Google Meet क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Google Meet क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ? (What is Google Meet, how to use it)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको गूगल मीट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला हैं | हर एक चीज का कल्चर बदल चूका हैं जिसमे घर से बाहर निकलने, घूमने-फिरने यहाँ तक तक ऑफिस का भी कल्चर बदल चूका हैं | लोगों को घर पर ही बैठ कर काम करना पड़ रहा हैं | ऐसे में वो लोग जो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मीटिंग करना अथवा लोगों से बात करना चाहते थे | वे लोग एक ऐसे मोबाइल एप की तलाश में थे जो उनको यह सारी सुविधा दे सके | इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए गूगल ने खुद का Video Conferencing App “Google Meet” लांच कर दिया हैं |

शुरुआत में कंपनी ने यह घोषणा की थी की जिनके पास Gmail Account होगा उनके लिए गूगल मीट फ्री होगा | लेकिन अब गूगल ने गूगल मीट को जीमेल के साथ Directly Integrate कर दिया हैं | गूगल ने अपने इस प्रोडक्ट को खासतौर पर Zoom App के Opposite उतारा है ताकि उसे अच्छी चुनौती पेश कर पाए |

> Jiomeet क्या है इसको यूज़ कैसे करे ?

> Google Assistant क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

Contents

Coronavirus Lockdown के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी | Zoom App उस समय लोगों के लिए एक अच्छा Option था | लेकिन उसकी निजता और सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे थे | जिसके कारण गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उसके उपयोग पर रोक लगा दी थी | जिसके बाद गूगल ने अपना वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एप गूगल मीट लांच किया | तो चलिए जानते हैं की Google Meet क्या हैं और आप इसका इस्तेमाल कैसे करे |

गूगल मीट क्या है ? (What is Google Meet in Hindi)

Google Meet

Google Meet एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म एप हैं जिसे गूगल के द्वारा लांच किया गया हैं क्योंकि जल्द ही गूगल हैंगआउट्स को बंद करने वाला हैं | गूगल मीट मुख्य रूप से प्रोफेशनल कार्यों के लिए बनाया गया हैं | इसको आप ज़ूम एप का अल्टरनेटिव भी कह सकते हैं | इस एप पर एक बार में 200 से 250 लोग जुड़ सकते हैं और इसमें प्रत्येक मीटिंग 60 मिनट तक चल सकती हैं |

> डिजिलॉकर (Digilocker) क्या है, और इसका उपयोग कैसे करे ?

गूगल मीट को आप डायरेक्ट जीमेल के जरिये भी इस्तेमाल कर सकते हैं | जीमेल के द्वारा इस्तेमाल करने के लिए जब आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन  करेंगे तो आपको लेफ्ट साइड में गूगल मीट का ऑप्शन मिल जायेगा | आप वहां डायरेक्ट क्लिक करके गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

गूगल मीट पर आईडी कैसे बनाये ? (How to Create ID on Google Meet)

Google Meet की अगर आप आईडी बनाना चाहते हैं तो निचे दिए तीन तरीको से से यह कर सकते हैं |

Personal उपयोग के लिए 

आप अगर गूगल मीट का यूज़ खुद करना चाहते हैं तो आपको पहले अपनी एक जीमेल आईडी/एकाउंट बनानी होगी, लेकिन अगर आपके पास पहले से जीमेल आईडी/एकाउंट हैं तो आपको बस लॉगिन करना हैं | लॉगिन करने के साथ ही आप गूगल मीट का यूज़ कर सकते हैं |

व्यावसायिक उपयोग के लिए 

आप अगर अपनी कंपनी/ऑफिस के लिए इसका उपयोग करना चाहते हैं तो आपको G Suite User होना आवश्यक हैं | G Suite User वह होते हैं जिनकी प्रोफेशनल आईडी बनायीं जाती हैं | उसमे इनके काम को पूरी तरह  सुरक्षित रखा जाता हैं | G Suite User अपनी आईडी से गूगल मीट पर सीधे लॉगिन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं | 

G Suite Admin के उपयोग के लिए

G Suite और G Suite for Education में गूगल मीट को फ्री में अपडेट कर जोड़ दिया गया हैं | जो भी G Suite का यूज़ करता हैं वह Direct Login कर अपने कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकता हैं | 

गूगल मीट डाउनलोड कैसे करे ? (How to Download Google Meet)

अगर आपको गूगल मीट का इस्तेमाल करना हैं तो सबसे पहले आपको उसे डाउनलोड करना होगा | नीचे मैंने आप लोगों को Android और iOS Link प्रदान किया हैं | जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं |

Google Meet Android App Download Link: Link
Google Meet iOS App Download Link: Link

Windows User अगर Desktop या Laptop पर इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Software इस्तेमाल करने की जरुरत ही नहीं हैं क्योंकि आप किसी भी Web Browser यानि की Google Crome, Mozilla Firefox या अन्य कोई भी ब्राउज़र में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | 

Link: https://meet.google.com/ 

आपको इस लिंक पर जाकर साइन अप करना होगा | उसके बाद आप आसानी से गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

गूगल मीट इस्तेमाल कैसे करे ? (How to Use Google Meet in Hindi)

गूगल मीट का इस्तेमाल करने  पहले उसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करना हैं | उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करते ही Camera, Microphone की Permission मांगेगा, जिसे आपको Allow करना हैं | उकसे बाद आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा जो की आप जीमेल एकाउंट के जरिये लॉगिन कर सकते हैं |

> चिंगारी एप क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

> रोपोसो एप क्या हैं, इसका यूज़ कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने एक New Screen आएगा | जहाँ पर आपको Start Meeting और  Enter Meeting Code का ऑप्शन आएगा | उसके बाद आप Start Meeting पर क्लिक करके और  Enter Meeting Code में अपना कोड डालकर मीटिंग शुरू कर सकते हैं और उस मीटिंग का Link दुसरो को भेज कर उन्हें भी ज्वाइन करा सकते हैं |

गूगल मीट की विशेषताएं (Google Meet Features)

Google Meet के बहुत सारे Features हैं, तो चलिए उनके बारे में जानते हैं | 

1. गूगल मीट का इस्तेमाल इंटरनेट के द्वारा आप कही भी कभी भी किसी भी टाइम पर कर सकते हैं |

2. गूगल मीट में आप एक साथ कम से कम 100 लोगों और अधिक से अधिक 250 लोगों को जोड़कर एक साथ बात कर सकते हैं | जो की अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के मुकाबले बहुत अधिक हैं |

> Google से पैसे कमाने के तरीके 

3. गूगल मीट किसी भी डिवाइस में आसानी से चल सकता हैं फिर चाहे वह Desktop/Laptop, Android या iPhone/iPad ही क्यों न हो | 

4. गूगल मीट में आप अपनी स्क्रीन को शेयर भी कर सकते हैं |

5. गूगल मीट में मीटिंग के सेशन को रिकॉर्ड भी किया जा सकता हैं जो गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाती हैं | 

6. गूगल मीट में मीटिंग होस्ट अपनी सुविधा के अनुसार प्रतिभागियों को जोड़ एवं हटा सकता हैं |

क्या गूगल मीट सुरक्षित हैं

जी बिलकुल, क्योंकि गूगल द्वारा यह आश्वासन दिया गया हैं की इसका इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का निजता और डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जायेगा |

> इंस्टाग्राम रील्स क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

गूगल मीट की सर्विस कब तक फ्री हैं ?

Google Meet की सर्विस Individuals  के लिए 30 सितम्बर 2020 तक के लिए फ्री हैं लेकिन वो एक कॉल को सिर्फ 60 मिनट तक ही कर सकते हैं |

गूगल मीट किस देश का एप हैं ?

गूगल मीट गूगल का ही एक Product हैं | जिसका मुख्यालय United States of America में हैं यानि यह एक अमेरिकन एप हैं |

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “Google Meet क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Please follow and like us:

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *