नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Fastag क्या हैं, इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Fastag के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
आप जब भी एक शहर से दूसरे शहर किसी वाहन के द्वारा जाते है, तो आपसे बीच रास्ते (National Highway) पर टोल टैक्स लिया जाता है | वहां टोल टैक्स पर अक्सर आपने देखा होगा की वहां कभी-कभी लम्बी लाइनें लगी होती है, जिसकी वजह से वहां टोल टैक्स का भुगतान करने में अधिक समय लग जाता हैं |
उस समय को बचाने के लिए सरकार ने एक नया विकल्प ढूंढा हैं, वह हैं Fastag. Fastag को सरकार ने 1 दिसंबर 2019 से अनिवार्य कर दिया हैं | अगर किसी के पास Fastag नहीं हैं तो उसे दुगना टोल टैक्स देना होगा |
Contents
Fastag क्या हैं ? (What is Fastag in Hindi)

Fastag का अर्थ होता है, Fast – तेजी से प्रक्रिया निपटाने वाला Tag – स्टिकर अर्थात तेजी से प्रक्रिया निपटाने वाला स्टिकर | यह एक स्टिकर या एटीएम कार्ड की तरह होता हैं | यह रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की तकनीक पर काम करता हैं | Fastag को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता हैं, ताकि टोल प्लाजा पर मौजूद सेंसर इसको रीड कर सके |
जब कोई गाड़ी टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से गुजरती हैं, तो टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क का अपने आप भुगतान हो जाता हैं, और बिना रोके आप अपने वाहन को टोल प्लाजा से पार कर सकते हैं | एक बार जारी हुआ फास्टैग 5 वर्ष के लिए एक्टिवेट रहता हैं | बस इसे समय पर रिचार्ज करना होता हैं |
Fastag कहाँ से ख़रीदे
फास्टैग खरीदना बहुत ही आसान है, नयी गाड़ी खरीदते समय डीलर के द्वारा ही आपको फास्टैग उपलब्ध करा दिया जाता है | वही पुरानी गाड़ियों के लिए सरकार ने टोल प्लाजा के अलावा 23 बैंकों और पेमेंट कंपनियों को फास्टैग बेचने के लिए अधिकृत किया हैं | जिनका टाईअप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (National Highway Authority of India) से होता हैं |
इसमें निम्नलिखित बैंक है, जैसे:- ICICI Bank, State Bank of India, Axis Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, Bank of Baroda, Punjab National Bank, Yes Bank, Union Bank इत्यादि के अलावा पेटीएम और अमेज़न भी आपको ये सुविधा दे रहा हैं | इसके अलावा आप फास्टैग मोबाइल एप की मदद से भी इसको खरीद सकते हैं |
Fastag का शुल्क
आप जब पहली बार फास्टैग को खरीदते हैं, तो उसके लिए आपको 100 रुपये चुकाने पड़ते हैं | यह सिर्फ 5 वर्ष में एक बार लगता हैं | फास्टैग गुम हो जाने की स्थिति में इसे दोबारा जारी करने के लिए फिर से 100 रुपये का शुल्क लगता हैं |
फास्टैग की Joining Fee तो 100 रुपये है, लेकिन पहली बार फास्टैग लेते समय आपको अपने वाहन के हिसाब से न्यूनतम रिचार्ज करवाना होता है, जो आपके वाहन के हिसाब से 100 रूपए से 300 रूपए तक हो सकता है |
Fastag के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
फास्टैग बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं | इन सारे दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद ही केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण मानी जाती हैं | जैसे:-
- अपनी गाड़ी का Registration Certificate (RC)
- गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC Documents – जिसमे आप कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते हैं जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड |
क्या Fastag दूसरे गाड़ी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं?
जिस गाड़ी के लिए आप फास्टैग खरीदते है, उसके अकाउंट में गाड़ी का नंबर के अलावा सारा डिटेल दर्ज होता है इसलिए आप इसे दूसरे नंबर के गाड़ी के लिए नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं | हाँ, अगर आपके पास एक से अधिक गाड़ी है तो सबके लिए आपको अलग-अलग फास्टैग लेना होगा |
Fastag नहीं लगवाया तो क्या होगा ?
शहरों में टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना बनायीं गई है | सरकार यह चाहती है की टोल से गुजरने वाले लोगों के द्वारा नकद भुगतान न करते हुए फास्टैग के जरिये इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग का इस्तेमाल करते हुए भुगतान करे |
कैश टोल कलेक्शन के चलते टोल प्लाजा पर भीड़ के साथ-साथ वहां रुकने वाली गाड़ियों से प्रदुषण भी बढ़ता हैं | सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा बताया गया है की जो कोई फास्टैग नहीं लगवायेगा, उसे डबल टोल का भुगतान करना होगा |
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “Fastag क्या हैं” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |
Nice information..
Thnq Sir..