नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Digiboxx क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ? (What is Digiboxx, How to Use It in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Digiboxx के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|
दोस्तों, पूरी दुनिया अब Digitalization की तरफ बढ़ रही हैं और हमारा देश भारत भी इसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के तहत Digiboxx को लांच किया हैं | Digiboxx को Indian Data Storage and Management Platform (भारतीय डाटा संग्रहण और प्रबंधन प्लेटफार्म) जो की नीति आयोग के अंतर्गत कार्य करता हैं, उसके द्वारा इसे लांच किया गया हैं |
Digiboxx पूरी तरह से भारत में बना स्वदेशी Data Storage Platform हैं जिसका सारा डाटा भारत में ही रहेगा और पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा | इसको लेकर बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा की Digiboxx क्या हैं और हम इसका कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे, तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे |
Contents
Digiboxx क्या हैं ? (What is Digiboxx in Hindi)

Digiboxx एक Cloud Storage सर्विस हैं जो बिलकुल Google Drive की तरह ही डाटा स्टोर करने और डाटा शेयर करने के काम आता हैं | Digiboxx के CEO श्री अर्नब मित्रा और नीति आयोग के CEO श्री अमिताभ कांत जी के द्वारा इस सर्विस को 22 दिसंबर 2020 को लांच किया गया था | Digiboxx Cloud Storage पूरी तरह से स्वदेशी हैं और इसके सभी डाटा भारत में ही संगृहीत किया जायेगा | Digiboxx का इस्तेमाल आप Individual, Freelancers या फिर अपने Business के लिए भी कर सकते हैं |
> Google Verified Calls क्या हैं ? कैसे देगा Truecaller को टक्कर
> TRP क्या है ? TRP रेटिंग कैसे तय की जाती हैं ?
> रोपोसो एप क्या हैं, इसका यूज़ कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
Digiboxx Cloud Service इस समय सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं | अगर आप एंड्राइड यूजर हैं और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Playstore पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप एप्पल यूजर हैं तो App Store के जरिये इसे डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
Cloud Storage क्या हैं ? (What is Cloud Storage in Hindi)
Cloud Storage एक ऐसी सर्विस हैं जो आपके डाटा को ऑनलाइन स्टोर करने और उस डाटा को शेयर करने लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती हैं | Cloud Storage Service आपको मुफ्त में डाटा स्टोर करने के अलावा कुछ चार्ज भी करती हैं | Cloud Storage Service पर यह डिपेंड करता हैं की आप कितना डाटा स्टोर कर सकते हैं, कितनी बड़ी साइज की फाइल आप रख सकते हैं और कितनी बड़ी फाइल तक आप शेयर कर सकते हैं | वैसे दुनियाभर में बहुत सारी Cloud Services हैं जो फ्री भी हैं और अलग-अलग चार्ज भी करती हैं |
Digiboxx में अकाउंट कैसे बनाये ? (How to Create an Account in Digiboxx)
Digiboxx Cloud Storage Service का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं | इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको Digiboxx पर अपना अकाउंट बनाना होगा | अगर आप नहीं जानते हैं की Digiboxx पर अपना अकाउंट कैसे Create करे तो नीचे बताये गए Steps को Follow कर आप अपना अकाउंट Create कर सकते हैं |
1. सबसे पहले Digiboxx की Official Website या App Open करे |
2. Website या App खोलने के बाद Join Now पर Click करे |
3. अगर आप App के जरिये Digiboxx अकाउंट बना रहे हैं तो Create an Account पर Click करे |
4. उसके बाद Digiboxx पर आपको 4 प्लान दिखाई देंगे, आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई एक प्लान चुन सकते हैं |
5. इसके बाद आप Digispace Name में आ जायेंगे, जहाँ पर आपको अपनी Personnel Details भरनी हैं | यहाँ पर आपको अपना नाम, कंपनी का नाम (यदि कोई कंपनी हैं तो) और यदि आप कोई Nickname यहाँ पर डालना चाहे तो वो भी डाल सकते हैं |
6. इसके बाद Create Digispace पर Click कर उसे Forword करें |
7. इसके बाद इस पेज पर अपने बारे में सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी |
8. यह सब भर लेने के बाद और अपना मोबाइल नंबर डाल देने के बाद SMS के माध्यम से आपके पास एक OTP आएगा | उस OTP को भरकर Enter पर क्लिक कर देना हैं |
9. जैसे ही आप Click करेंगे आप की Screen पर Thank You for Joining Digiboxx लिखा हुआ आ जायेगा |
10. अब आपका Account Create हो चूका हैं, आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
क्या Digiboxx भारतीय एप हैं ?
जी हाँ, यह एप पूरी तरह से भारतीय एप हैं और इसका डाटा भारत में ही Store किया जायेगा | Digiboxx भारत देश का पहला क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म हैं | Digiboxx को नीति आयोग के CEO श्री अमिताभ कांत जी के द्वारा 22 दिसंबर 2020 को लॉच किया गया था | जिनके द्वारा यह कहा गया था की यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा |
Digiboxx के कीमतों की जानकारी
Digiboxx अपने यूज़र्स को 4 प्लान का विकल्प उपलब्ध कराता हैं, जो निम्नलिखित हैं |
For Free User
> Single User
> Unlimited external collaborators
> 20GB Space
> 2GB Max file size
> SSL secured
> Gmail integration
> Real time collaboration
> Web preview
For individuals/Freelancers
> Single User
> Unlimited external collaborators
> Upto 2 TB Space
> 10 GB Max file size
> SSL secured
> Gmail integration
> Real time collaboration
> Web preview
For SMBs
> Upto 500 users
> Unlimited external collaborators
> Upto 25 TB space
> 10 GB Max file size
> SSL secured
> Real time collaboration
> Gmail integration
> Advanced real time collaboration
> Web preview
> Automated backups
> User management
> Platform Training (Optional)
> Ability to set file share expiry*
For Enterprises
> 501+ Users
> Unlimited external collaborators
> To be discussed
> No Max file size
> SSL secured
> Real time collaboration
> Gmail integration *
> Advanced real time collaboration *
> Web preview
> Automated backups
> User management
> Ability to set file share expiry*
> On-prem. Installation (Optional)
> Platform Training (Optional)
Digiboxx का इस्तेमाल कैसे करे ? (How to Use Digiboxx in Hindi)
Digiboxx का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं, लेकिन उससे पहले आपको ऊपर बताये गए तरीकों से अपना अकाउंट Create करना हैं | उसके बाद सारे अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद आप अपनी Files को Digiboxx में Online Store करने के लिए Ready हो जाते हैं |
1. सबसे पहले आपको अपना Account Log In करना हैं और Upload पर Click करना हैं |
2. अगर आप अपने फ़ोन में App के माध्यम से Files Upload कर रहे हैं तो File Manager में जाकर उस File को Select कर ले जो File आपको Upload करना हैं |
3. Upload बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी Selected File Upload हो जाएगी |
यह भी पढ़े:
> Bharatpe एप क्या हैं, इस्तेमाल कैसे करे ?
> Paytm क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
> Phonepe क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
> Chingari App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
> Youtube Shorts App क्या हैं ?
> Paytm Mini App Store क्या हैं ?
निष्कर्ष (Conclusion)
हमने इस पोस्ट में आपको “Digiboxx क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ? (What is Digiboxx, How to Use It in Hindi)”“के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |