Corona Virus क्या है ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Corona Virus क्या है ? इससे लक्षण और बचाव के कुछ उपाय” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

Contents

कोरोना वायरस क्या है ?

Corona Virus एक खतरनाक संक्रमण है जिसे सीवर एक्यूट रेस्परेटरी सिंड्रोम (Severe Acute Respiratory Syndrome) भी कहा जाता है, जो चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ, जिसका संक्रमण अब चीन के अलावा आसपास के देशों में भी फैल रहा है इस वायरस की चपेट में थाईलैंड, हांगकांग, यूरोप और भारत भी आ गए हैं| इस वायरस के नमूनों की पहचान सबसे पहले जर्मनी की एक अन्तर्राष्ट्रीय लैब ने की |

कोरोना वायरस की शुरुआत कैसे हुई ?

Corona Virus की शुरुआत चीन के वहां शहर स्थित सीफूड मार्किट से हुई थी | जिन लोगों में शुरुआत में यह लक्षण पाया गया था वे सभी उस बाजार में काम करते थे | इसके फैलने का तरीका पूरी तरह से साफ़ नहीं हैं लेकिन इसके एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने के प्रमाण हैं | 

इससे लक्षण और बचाव के कुछ उपाय :-

इसके लक्षण और बचाव के उपाय निम्नलिखित हैं | 

Coronavirus kya hai

क्या हैं इसके लक्षण ?

कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं | यह वायरस सांप, बिल्ली, चमगादड़  सहित कई पशुओं में फैलने के बाद इंसानो में तेजी से फ़ैल रहा हैं | इसके संक्रमण से सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, नाक बहना, जुखाम, बुखार, निमोनिया और गले की खरास के लक्षण दिखना शुरू होते हैं | तब तक ये वायरस फेफड़ों पर घातक हमला कर चुका होता हैं | 

इसके बचाव के कुछ उपाय:-

1. खांसी या छींकते वक़्त अपने मुँह और नाक को अच्छी तरह से ढककर रखें |

2. अपने हाथ और उंगलियों से आँख, नाक और मुँह को बार बार न छुए |

3. जिन देशो या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फ़ैला है वहां यात्रा करने से बचें |

4. जिन्हे सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो उसके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें |

5. अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें |

6. अगर बीमार है तो घर पर रहे और भीड़ से बचें |

7. सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छुनें से बचें |

कोरोना वायरस का इलाज:- 

वैसे तो इसका अभी तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं हैं | वही भारत जैसे कुछ देशों के वैज्ञानिको द्वारा इसका टीका विकसित करने की कोशिश की जा रही है |

तब तक एहतियाद बरतने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं | वही जिन लोगो को लगता है की वो इस वायरस के संपर्क में आ चुके है, उन्हें जल्द से जल्द हेल्थकेयर प्रोवाइडर से संपर्क करना चाहिए |

कोरोना वायरस कैसे फैलता हैं ?

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की कोरोना वायरस कैसे फैलता हैं | तो हम आपको यह जानकारी देंगे की कोरोना वायरस  मुख्य रूप से निम्नलिखित तरीकों से फैलता हैं | 

लोगों से हाथ मिलाने से

आमतौर पर लोगों से मिलने पर हम सभी लोग हाथ मिलाते हैं हालाँकि यह अच्छी चीज हैं लेकिन अब आपलोगों को संभलकर हाथ मिलाने की जरुरत हैं क्योंकि इससे कोरोना वायरस के फैलने के ज्यादा सम्भावना रहती हैं |

पीड़ित के संपर्क में आने से

कोरोना वायरस तब भी फैलता हैं जब आप किसी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं | 

छींकने या खांसने पर प्रदूषित हवा का शरीर में जाना

कोरोना वायरस मुख्यतः प्रदूषित हवा के शरीर में जाने से फैलता हैं इसलिए हमेशा घर से बाहर जाते समय मुँह पर मास्क पहनना चाहिए ताकि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी न हो | 

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमने इस पोस्ट में आपको “कोरोना वायरस के बारे में और उससे बचने के कुछ उपाय” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |  

  

Please follow and like us:

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *