Copyright Free Stock Video डाउनलोड करने की 10 वेबसाइट

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “कॉपीराइट फ्री स्टॉक वीडियो डाउनलोड करने की 10 वेबसाइट (Copyright 10 Website to Download Free Stock Video)” के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको कॉपीराइट फ्री स्टॉक वीडियो के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर होते हैं जो की अपना चेहरा दिखाना नहीं चाहते हैं | कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा स्क्रीन रिकॉर्ड करके वीडियो शेयर करते हैं | आप यह जानते ही होंगे की आजकल कोई भी बिज़नेस वेबसाइट के लिए Header Image की जगह Video का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हैं कल बहुत ट्रैंड में चल रहा हैं क्योंकि वीडियो फोटो से ज्यादा अट्रैक्ट करता हैं |

Contents

आजकल बहुत सारे लोग वीडियो बनाने के लिए Copyright Picture का इस्तेमाल करते हैं | शायद आप कॉपीराइट क्लेम के बारे में जानते होंगे लेकिन अगर आप कॉपीराइट क्लेम के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूँ की अगर आप किसी यूट्यूबर की वीडियो को अपनी वेबसाइट या चैनल पर पोस्ट करते हैं तो यह यूट्यूब कॉपीराइट नियमों के खिलाफ होगा, क्योंकि जो व्यक्ति उस वीडियो का मालिक होगा वह चाहे तो आपके चैनल पर Copyright Claim या Copyright Strike कर सकता हैं |

> गूगल सेफ्टी सेंटर क्या हैं ?

> गूगल मीट क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

दोस्तों, आप जानते ही होंगे की आजकल बहुत सारी ऐसी साइटें हैं जो आपको ऐसी वीडियोस देने के पैसे लेते हैं और बहुत सारी ऐसी वेबसाइटें हैं जो आपको Royalty Free या Copyright Free Videos वीडियोस उपलब्ध कराती हैं |Royalty Free या Copyright Free Videos वीडियोस का मतलब ऐसी वास्तु जिसके लिए हमें कोई लाइसेंस फीस पड़ती हैं | आज मैं आपको उन्ही 10 वेबसाइटों के बारे में बताने वाला हूँ जो रॉयल्टी फ्री वीडियोस उपलब्ध कराती हैं |

फ्री स्टॉक वीडियो क्या हैं ? (What is Free Stock Video in Hindi)

फ्री स्टॉक वीडियो को Stock Footage या Film Footage के नाम से भी जाना जाता हैं | ये सभी वीडियोस Copyright के साथ होते हैं जिनको फ्री स्टॉक वीडियोस कहा जाता हैं |यह बहुत सारी वेबसाइटस पर कमर्शियल यूज़ के लिए फ्री भी मिलते हैं | इसको इस्तेमाल करने से कोई भी किसी भी तरह का कॉपीराइट क्लेम नहीं कर सकता हैं | तो चलिए जानते हैं उन 10 फ्री वेबसाइट के बारे में |

फ्री स्टॉक वीडियो कहाँ से डाउनलोड करे ? (Where to download Free Stock Video in Hindi)

आज हम आपको 10 सबसे बढ़िया फ्री स्टॉक वीडियो की वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप Free Copyright Stock Video Footage Download कर सकते हैं |

1. Pexels

2. Pixabay

3. Coverr

4. Mazwai

5. Videezy

6. Pikwizard

7. Videvo

8. Vidsplay

9. Vidlery

10. Splashbase

1. Pexels

Pexels के बारे में आपने कही न कही जरूर सुना होगा क्योंकि यह वेबसाइट दुनिया की बेहतरीन वेबसाइटस में से एक हैं जो आपको Copyright Free Videos Creative Commons Licence के साथ उपलब्ध कराती हैं |यदि आप Pexels से कोई भी कंटेंट को डाउनलोड करते हैं तो आपको डाउनलोड से पहले उस कंटेंट के निचे लिखे हुए Commercial Purpose को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उसके Term & Conditions के बाद ही उसका इस्तेमाल करना होगा |

2. Pixabay

Copyright Free Video Download करने के लिए यह वेबसाइट भी बेहतरीन हैं | इस वेबसाइट में सिर्फ आप वीडियो ही नहीं बल्कि अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए Picture और Graphics डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में | इस Pixabay Website के जरिये कोई भी Youtuber, Developer या फिर अन्य Purpose चाहे वो वेब डिज़ाइनिंग हो या सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए कोई भी Image और Video का फ्री इस्तेमाल कर सकता हैं |

> इंस्टाग्राम रील्स क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

इसके साथ ही साथ आप इस वेबसाइट से जितनी मर्जी उतनी Picture और Video को डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि Pixabay आपको 1.8 मिलियन से अधिक वीडियोस और पिक्चर प्रदान करता हैं | यहाँ पर आपको हर केटेगरी के वीडियोस और पिक्चरस मिल जायेगे और यह सभी फ्री वीडियो फुटेज आप 720p, 1080p और 4k में डाउनलोड कर सकते हैं |

3. Coverr

Coverr भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं Free Stock Videos के लिए, क्योंकि इस वेबसाइट के अंदर आपको सबसे बढ़िया Free Stock Videos मिल जाते हैं | इस साइट का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपनी वेबसाइट कोट डिज़ाइन के लिए करते हैं क्योंकि इसमें आपको वेबसाइट के लिए कवर भी मिल जाते हैं |

4. Mazwai

Travelling और Wild Video शानदार तो होते ही हैं, और -अलग जगह के हो तो बात ही कुछ और हैं | Mazwai Website पर आपको कुछ इसी तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं और ये सारे Commons Attribution Licence के अंतर्गत Reuse के लिए Allow होते हैं | इसको कोई भी फ्री में डाउनलोड कर अपने काम के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकता हैं |

5. Videezy

Videezy Royalty Free Stock Website है जो 4K वीडियो उपलब्ध कराती हैं | यहाँ पर आपको बहुत सारी वीडियो फ्री में मिल जाती हैं और बहुत सारी वीडियो के लिए आपको भुगतान भी करना पड़ता हैं | हालाँकि इस साइट में आप यह देख सकते हैं की मुफ्त में क्या-क्या उपलब्ध हैं |यह साइट 12 से ज्यादा High Demanding Categories के साथ Footage भी Provide करता हैं | जिसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग में कर सकते हैं |

6. Pikwizard

यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं High Quality, Free Stock Video डाउनलोड करने के लिए | इस वेबसाइट पर आपको संपादकीय और वाणिज्यिक उपयोग के लिए Free Stock Videos आसानी से मिल जायेंगे | अगर आप अपने वीडियो या ब्लॉग को अच्छा बनाने के लिए Copyright Free Videos या Photos को खोज रहे हैं तो Pikwizard आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं |

7. Videvo

vo

आपने बहुत सारे ऐसे मूवीज या वीडियोस देखे होंगे जिसमे स्लो मोशन इफ़ेक्ट देखने को मिलता हैं और स्लो मोशन इफ़ेक्ट देखने के बाद आपके मन में सवाल जरूर आता होगा की काश आप अपने वीडियो में स्लो मोशन इफ़ेक्ट डाल पाते और सोचते की आपको भी Motion Graphics के बारे में जानकारी होती | तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आप Videvo की मदद से अपने वीडियो में सुपर स्लो मोशन इफ़ेक्ट डाल सकते हैं |

8. Vidsplay

Vidsplay

Vidsplay High Quality, Free Stock Video Download करने की एक अच्छी वेबसाइट साबित हो सकती हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से मुफ्त वीडियो उपलब्ध कराती हैं | Copyright Free Videos, High Quality में इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं | Vidsplay में हर हफ्ते नए-नए वीडियो ऐड होते रहते हैं |

9. Vidlery

Vidlery

Youtube पर बहुत सारे ऐसे चैनल मौजूद हैं, जो अपनी Video Creativity के लिए फेमस हैं | वे ऐसे Animation Videos बनाते हैं जिसे देखने में हंसी भी आती हैं और मजा भी आता हैं | Animation Stock Videos की डिमांड Corporate Sector में बहुत ही ज्यादा हैं | इसके लिए लोग अच्छे खासे लोग पैसे का भुगतान भी करते हैं लेकिन अगर बात Vidlery की की जाय तो यहाँ से आपको Animation Background Videos फ्री में मिल जाते हैं | इसके लिए आपको पैसे देने की कोई जरुरत नहीं हैं |

10. Splashbase

Splashbase

Splashbase में आपको बहुत सारे वीडियो कलेक्शन देखने को मिल जायेंगे, क्योंकि यहाँ पर जितने भी वीडियो लिस्ट किये जाते हैं उसमे से ज्यादातर ऊपर की 9 वेबसाइट से ही लिए जाते हैं | जिसका इस्तेमाल आप वेबसाइट डिज़ाइन करने, यूट्यूब वीडियो बनाने या फिर कमर्शियल यूज़ के लिए कर सकते हैं |

नोट : किसी भी Free Stock Website से Download किये गए Photo या Video को बेचने की अनुमति नहीं हैं |

> TRP क्या है ? टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती हैं ?

> डिजिलॉकर (Digilocker) क्या है, और इसका उपयोग कैसे करे ?

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “कॉपीराइट फ्री स्टॉक वीडियो डाउनलोड करने की 10 वेबसाइट (Copyright 10 Website to Download Free Stock Video)” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *