Chingari App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको Chingari App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको चिंगारी एप के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

दोस्तों, अगर बात की जाये चिंगारी एप की तो यह Application भारत में तहलका मचा रहा हैं, क्योंकि भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया हैं | जिसमे टिकटॉक भी शामिल हैं और उसी टिकटॉक की जगह स्वदेशी एप चिंगारी ने ले ली हैं |

चिंगारी एप एक Short Video Making एप हैं और इस एप की लोकप्रियता इतनी हैं की इसे कुछ ही समय में 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं और देखते ही देखते यह एप ट्रेडिंग चार्ट में शामिल हो गया हैं | आज हम आपको चिंगारी एप के बारे में विस्तार से बताएँगे की चिंगारी एप क्या हैं |

Contents

Chingari App क्या है ? (What is Chingari App in Hindi)

Chingari App

चिंगारी एप एक स्वदेशी एप हैं और यह एक Short Video Making एप हैं | इस एप की शुरुवात नवंबर, 2018 में बैंगलोर में हुई थी | कस्टम डिज़ाइन वीडियो और ऑडियो चिंगारी एप को दो प्रोग्रामर ओडिशा के विश्वात्मा नायक और कर्नाटक के सिद्धार्थ गौतम ने मिलकर डेवलप किया यानि बनाया था |

हालाँकि, इस वक़्त चीन सीमा पर हुए तनाव के कारण भारत देश में चीनी उत्पादों और ऐप्स के बहिस्कार की मांग तेजी से बढ़ती जा रही थी | इसी कारण चिंगारी एप की लोकप्रियता में एकदम से बहुत ही इजाफा देखा गया हैं और इसे भारत में टिकटॉक का स्वदेशी वर्जन कहा जा सकता हैं |

यह भी पढ़े:

> PM Wani योजना क्या हैं – सम्पूर्ण जानकारी

> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं ?

> COMPUTER क्या हैं – बेसिक जानकारी

> IMDB क्या है | IMDB FULL FORM IN HINDI 2022

> Mobile Number से Location कैसे पता करे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

दोस्तों, चिंगारी एप की लोकप्रियता इतनी हैं की कुछ ही समय में इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार इस एप को डाउनलोड किया जा चूका हैं | यह एप अंग्रेजी भाषा समेत 10 भाषाओं हिंदी, बांग्ला, तमिल, गुजरती, कन्नड़, मराठी, तेलगु, उड़िया, मलयालम और पंजाबी में भी उपलब्ध हैं |

यह भी पढ़े: ज़ूम एप क्या हैं, इसके फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं ?

चिंगारी एप को डाउनलोड कैसे करे ? (How to Download Chingari App)

Chingari App को Android और ios दोनों ही प्लेटफार्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं | एंड्राइड यूजर इसे प्ले स्टोर और आईओएस यूजर इसे एप स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |

चिंगारी एप को डाउनलोड करने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर ओपन कर ले | उसके बाद सर्च के ऑप्शन में जाकर चिंगारी एप लिखकर सर्च करे | चिंगारी एप को सर्च करने के बाद उसे इनस्टॉल कर ले |

चिंगारी एप का इस्तेमाल कैसे करे ? (How to Use Chingari App)

  • चिंगारी एप को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करे |
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन करे |
  • उसके बाद आपने जो नंबर डाला हैं उस नंबर पर एक कोड यानि ओटीपी आएगा | उस ओटीपी को एंटर करने के पश्चात आप सीधे चिंगारी एप के होमपेज पर चले जायेंगे |

यह भी पढ़े:

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

> ड्रोन कैमरा क्या है कैसे बनाते हैं ?

  • होमपेज के टॉप पर देखने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे | जिसमे पहला ऑप्शन वीडियो, दूसरा न्यूज़ और तीसरा गेम जोन का होगा |
  • अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो होमपेज के ऑप्शन में जाकर वीडियोस देख सकते हैं |
  • उसके बाद अगर आपको कोई भी वीडियो पोस्ट करना हैं तो क्रिएट पोस्ट में जाना होगा और वहां जाकर आप इस एप के इफ़ेक्ट के साथ अपना वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं |

क्या चिंगारी एप एक भारतीय एप हैं ?

हाँ, चिंगारी एप एक भारतीय एप हैं | इसकी शुरुआत नवंबर, 2018 में विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने की थी |

चिंगारी एप कितने भाषा में उपलब्ध हैं ?

चिंगारी एप कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध हैं | यह एपअंग्रेजी भाषा के साथ- साथ हिंदी, बांग्ला, तमिल, गुजरती, कन्नड़, मराठी, तेलगु, उड़िया, मलयालम और पंजाबी में भी उपलब्ध हैं |

यह भी पढ़े:

> WWW Kya Hai – WWW ka Full Form, इतिहास, कार्य और उसकी विशेषताएं

> Black Box क्या होता है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

क्या चिंगारी एप फ्री हैं ?

हाँ, चिंगारी एप बिलकुल फ्री एप हैं इसके इस्तेमाल करने का कोई भी चार्ज कंपनी के द्वारा नहीं लिया जाता हैं |

चिंगारी एप पर क्याक्या सुविधा मिलेगी ?

Chingari App पर बहुत सारी सुविधाएँ मिलेगी | इस एप पर आप लोगों को वीडियो सॉन्ग, फनी वीडियो, ट्रेडिंग न्यूज़, व्हाट्सप्प स्टेटस आदि की भी सुविधा मिलेगी और यही नहीं इस एप पर आप वीडियो अपलोड और डाउनलोड करने के अलावा अपने दोस्तों से चैट और कंटेंट शेयर भी कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

> Telegram क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?

> Bitcoin क्या हैं, इसे कैसे Earn किया जाता हैं ?

> ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके

चिंगारी एप इतना पॉपुलर क्यों हो रहा हैं ?

नवंबर, 2018 में चिंगारी एप को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज़ किया गया था | हालाँकि, अभी भारत में चाइनीज़ ऐप्स के बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर आये ट्रेंड के बाद इसके डाउनलोड्स बहुत ही तेजी से बढे हैं | इसको इतना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है की अभी तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं और दिन-प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही हैं |

निष्कर्ष (Conclusion) 

हमने इस पोस्ट में आपको “Chingari App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comments में लिख सकते हैं | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |  

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं | 

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

One thought on “Chingari App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

  1. आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और ये आप पे depend करता हैं की आप जितना काम करेंगे जितना अच्छा काम रहेगा आपको पैसा मिलेगा क्योंकि आपके काम के हिसाब से पैसा आपको दिया जाता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *