CA Kya Hai Kaise Bane – योग्यता, कार्य, फीस और वेतन

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | आज हम आपको बताएँगे की “CA Kya Hai, Kaise Bane – योग्यता, कार्य, फीस और वेतन” अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

दोस्तों हर किसी का सपना होता हैं की वह आगे चलकर अच्छा नाम और पैसा कमाए, ताकि भविष्य में आने वाली जरूरतों को पूरा कर सके | आगे चलकर कोई डॉक्टर बनना चाहता हैं तो कोई इंजीनियर बनना चाहता हैं और कुछ का सपना होता हैं की वह आगे चलकर एक अच्छा सीए बने | अगर आपका भी सपना सीए बनने का हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगा |

12वीं पास कर लेने के बाद आगे सीए की पढाई के लिए सभी रास्ते खुल जाते हैं | सीए की परीक्षा पास करने के लिए लाखों छात्र हर वर्ष प्रयत्न करते हैं | सीए करने के लिए छात्रों को कॉमर्स विषय से पढ़ाई करना आवश्यक है, क्योंकि कॉमर्स के स्टूडेंट्स को शुरुआत से ही लेखांकन, बिज़नेस मैनेजमेंट, एवं फाइनेंस इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। आज के समय में सीए भारत के सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक हैं |

इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको CA Kya Hai, CA का फुल फॉर्म क्या है, CA Kaise Bane, CA बनने के लिए कौन सा Subject ले, CA बनने के लिए योग्यता, CA Course की फीस कितनी हैं, CA को वेतन कितना मिलता हैं के बारे में बताने का प्रयास करेंगे | CA के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

Contents

CA Kya Hai

सीए का कार्य वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण और टैक्स से सम्बंधित होता हैं | यह भारत का एक प्रोफेशनल कोर्स हैं | ICAI (The Institute of Chartered Accountant of India) जो की एक Governing Body है, वही CA के Exam Conduct कराती है | Final Exam Clear करने वाले Students को ही Industry में Qualified Chartered Accountant (CA) के रूप में अच्छी Job मिल जाती है |

यह भी पढ़े:

> IBPS Kya Hai – IBPS के लिए योग्यता, वेतन, सिलेबस की जानकारी

> एग्जाम की तैयारी कैसे करें – 10 जरुरी टिप्स

> School Teacher Kaise Bane – योग्यता, एग्जाम और सैलरी

> BBA Kya Hai, Kaise Kare – फीस, सैलरी, योग्यता, एग्जाम

CA का फुल फॉर्म 

अंग्रेजी में CA का फुल फॉर्म “Chartered Accountant” होता हैं और हिंदी में इसे “अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार” कहते हैं | 

CA Kaise Bane 

अगर आप अपनी 10th/12th या ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद CA कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • 10वीं की परीक्षा पास करते ही आप ICAI (Institute of Chartered Accountant of India) में रजिस्टर कर सकते है और CPT (Common Proficiency Test) की तैयारी शुरू कर सकते है।
  • 12वीं की परीक्षा पास करते ही आपको सीपीटी (CPT) की परीक्षा पास करनी होती हैं | 
  • परीक्षा को पास करने के बाद आप आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्टर कर सकते है।
  • सीपीटी की परीक्षा देने से अक्सर कई बार छात्र चूक जाते है, पर कोई बात नहीं वे अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।
  • ग्रेजुएशन डिग्री धारक छात्र सीधे आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते है। जिसके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।

यह भी पढ़े:

> IPS Kaise Bane – पूरी जानकारी हिंदी में

> SSC Kya Hai, SSC की तैयारी कैसे करे ?

> MBA क्या हैं, कैसे करे ? – पूरी जानकारी हिंदी में

> UPSC Exam क्या हैं और इसमें पोस्ट कितने होते हैं ?

CA बनने के लिए कौन सा विषय ले 

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता हैं की अगर हमें सीए बनना हैं तो हम ऐसा कौन सा विषय ले जिससे हम Chartered Accountant बन सके | तो बता दे की अगर आप Chartered Accountant बनना चाहते हैं तो आपको 11वीं और 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करना चाहिए | 12वीं कम्पलीट कर लेने के बाद आप ग्रेजुएशन बी.कॉम से कर सकते हैं, क्योंकि बी.कॉम के कई विषय सीए पाठ्यक्रम में शामिल रहते हैं जिससे बिना अतिरिक्त प्रयास किये ही आप दोनों परीक्षाओं में पास हो सकते हैं | 

क्या Arts Stream लेकर भी CA कर सकते हैं 

यह सवाल आर्ट्स के छात्रों के द्वारा अधिकतर पूछा जाता है कि क्या वे 10th के बाद Arts स्ट्रीम लेकर भी CA बन सकते है, तो इसका जवाब हां है | अगर आपके पास Art subject है, तो आप 12th के बाद Entrance एग्जाम देकर भी CA कर सकते हैं | 

CA बनने के लिए योग्यता

CA करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करना अनिवार्य हैं | 12वीं पास करने के बाद CA की परीक्षा देने से पहले छात्रों को CPT (Common Proficiency Test) Exam क्लियर करना होता हैं | इस एग्जाम को देने के बाद उम्मीदवार को ICAI में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं | यह एग्जाम क्लियर हो जाने के बाद CA बनने की प्रक्रिया शुरू होती हैं |

यह भी पढ़े:

> JEE Advanced क्या हैं, इसकी योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

> NEET Exam क्या हैं तैयारी कैसे करे ?

> IIT क्या हैं, IIT की तैयारी कैसे करे ?

> LLB क्या हैं, कैसे करे – पूरी जानकारी

सीए का कोर्स कितने साल का होता है

12वीं के बाद CPT रूट के माध्यम से CA (Chartered Accountancy) कोर्स में शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5-5 वर्ष है। वहीं ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स में शामिल होने वाले व्यक्ति के लिए Minimum Time 3 वर्ष है।

CA Course की फीस कितनी होती हैं 

एक ही स्ट्रीम में अन्य सभी व्यावसायिक अध्ययनों की तुलना में CA कोर्स की फीस बहुत ही कम है। पूरे सीए कोर्स को पूरा होने में पांच साल लगते है। CA की फीस कितना होता है इसके लिए हम आपको नीचे बता रहे हैं:-

COMPLETE CA COURSE FEES DETAILS 2020FEES
Foundation Course Registration Fee9000/-
Foundation Course Examination Fee1500/-
Intermediate Course Registration Fee18,000/-
Intermediate Course Examination Fee2700/-
Intermediate Course Orientation Program And Training Fee14,000/-
CA Final Exam22,000/-

एक CA का सैलरी कितना होता है

लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आता हैं की CA बन जाने के बाद कितनी होती हैं, तो दोस्तों भारत में यदि औसतन CA के पैकेज की बात की जाये तो वह शुरुआत में 5 से 6 लाख सालाना से लेकर 40 लाख सालाना तक के बीच होता है | यदि इंटरनेशनल पैकेज की बात करते हैं तो यह लगभग 80,00000 तक हो जाता हैं |

यह भी पढ़े:

> B.Tech कोर्स क्या हैं, कैसे करे ?

> Computer Operator क्या हैं, Computer Operator कैसे बने ?

> Raw Agent Kaise Bane – परीक्षा, भर्ती प्रक्रिया, योग्यता और वेतन

> News Reporter कैसे बने ?

> BDS क्या है कैसे करें – कोर्स, फीस, फायदे और सैलरी

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “CA Kya Hai, Kaise Bane – योग्यता, कार्य, फीस और वेतन”के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *