बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता हैं ?

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता हैं (Why is Basant Panchami Celebrated in Hindi) “ के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको बसंत पंचमी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए की यह त्यौहार कैसे मनाया जाता है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

बसंत पंचमी का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता हैं | यह त्यौहार हिन्दुओ का प्रसिद्ध त्यौहार हैं | बसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता हैं | बसंत पंचमी का यह त्यौहार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता हैं | पूरे वर्ष को 6 ऋतुओं में बांटा गया हैं जिसमे बसंत को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता हैं | बसंत पंचमी के ही दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती हैं |

मान्यता हैं की बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए उस दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता हैं क्योंकि माता सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया हैं | बसंत पंचमी के दिन पुस्तकों और वाद्य यंत्रों का भी पूजन किया जाता हैं इस दिन पीले रंग के कपडे पहन पीले फूलों से माँ सरस्वती की पूजा करनी चाहिए क्योंकि पीला रंग बसंत का प्रतीक माना जाता हैं |

Contents

बसंत पंचमी क्या हैं ? – What is Basant Panchami in Hindi

बसंत पंचमी का यह त्यौहार हिन्दुओ के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक हैं | यह त्यौहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता हैं | बसंत पंचमी को श्री पंचमी, ज्ञान पंचमी और सरस्वती पूजा भी कहा जाता हैं | बसंत पंचमी का त्यौहार माता सरस्वती से जुड़ा हुआ हैं क्योंकि माता सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया हैं | इसलिए बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती हैं |

यह भी पढ़े:

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ?

दशहरा क्यों और कैसे मनाया जाता हैं ?

15 अगस्त क्यों मनाते हैं ?

जन्माष्टमी कब और क्यों मनाया जाता हैं ?

रथयात्रा कब और क्यों मनाया जाता हैं ?

बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता हैं ? – Why is Basant Panchami Celebrated in Hindi

जब ब्रह्माण्ड की रचना हो रही थी तब ब्रह्मा जी ने मनुष्यों को भी बनाया लेकिन उनके मन में दुविधा थी उन्हें चारो तरफ सन्नाटा सा महसूस हुआ | तब ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़का और एक देवी प्रकट हुई जो उनकी मानस पुत्री कहलायी, जिन्हें हम माता सरस्वती के रूप में जानते हैं | 

माता सरस्वती के प्रकट होने पर इनके हाथ में वीणा, दूसरी में पुस्तक और अन्य में माला थी | उनके जन्म के बाद ब्रह्मा जी ने उनसे वीणा वादन करने को कहा | तब माता सरस्वती ने जैसे ही वीणा वादन कर स्वर को बिखेरा वैसे ही धरती में कम्पन्न उत्पन्न हुआ और मनुष्य को वाणी मिली और धरती का सन्नाटा खत्म हो गया | धरती पर पनपने वाले सभी जीव जंतु, वनस्पति एवम जल धार में आवाज शुरू हो गई और सब में चेतना का संचार होने लगा | इसलिए बसंत पंचमी को माता सरस्वती की पूजा होती हैं और इस दिन को सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाया जाता हैं | 

वहीं एक पौराणिक कथा यह भी हैं की रावण के द्वारा जब माता सीता का अपहरण हुआ था तब माता सीता ने अपने आभूषण पृथ्वी पर फेंके थे, जिससे उनके अपहरण मार्ग की जानकारी भगवान श्रीराम को मिल सके | उन्ही फेकें हुए आभूषण के जरिये भगवान राम ने माता सीता को खोजना शुरू किया और खोजते-खोजते दंडकारण्य पहुंचे | जहाँ पर वे शबरी से मिले थे और शबरी के जूठे बेर खाकर शबरी का जीवन उद्धार किया | ऐसी मान्यता हैं की जिस दिन उन्होंने शबरी के बेर खाये थे वो दिन बसंत पंचमी का दिन था और आज भी इस स्थान पर शबरी माता का मंदिर स्थित हैं जहाँ पर बसंत उत्सव मनाया जाता हैं | 

बसंत पंचमी कैसे मनाया जाता हैं – How is Basant Panchami Celebrated

बसंत पंचमी को भिन्न-भिन्न प्रांतीय मान्यता के अनुसार मनाया जाता हैं | इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती हैं और उन्हें पीले कलर के पुष्प अर्पित किये जाते हैं | इस दिन वाद्य यंत्रों की भी पूजा की जाती हैं | वहीं बसंत पंचमी के दिन दान भी दिया जाता हैं यानि गरीब बच्चों के अध्ययन और शिक्षा के लिए काम में आने वाली वस्तुओ जैसे किताब, कॉपी, पेन इत्यादि का दान किया जाता हैं | 

वहीं गुजरात में किसानों के द्वारा गरबा नृत्य करके माँ सरस्वती का पूजन किया जाता हैं क्योंकि यह समय खेत खलिहान के लिए बहुत उपयुक्त माना गया हैं | पंजाब में बसंत पंचमी के दिन बच्चे दिन भर पतंग उड़ाते हैं और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं | बसंत पंचमी के दिन राज्यों में कई स्थानों पर पवित्र मेला भी लगता हैं जहाँ देशभर के भक्तजन एकत्र होते हैं |

बसंत पंचमी का महत्त्व – Importance of Basant Panchami in Hindi

भारतीय पंचांग में छह ऋतुएं होती हैं जिसमे ऋतुओं का राजा बसंत होता हैं | बसंत ऋतू की शुरुआत बसंत पंचमी से होती हैं | बसंत पंचमी को लोग नयी फसल आने के उत्सव के रूप में मनाते हैं क्योंकि बसंत ऋतू में खेतों में पिले फूलों के साथ सरसों की फसल, आम के पेड़ पर आये मंजर, चरों तरफ हरियाली और गुलाबी ठण्ड मौसम को और अधिक खुशनुमा बना देती हैं |

बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए भी बहुत शुभ माना गया हैं | इस दिन बच्चों की जीभ पर शहद से ॐ बनाना चाहिए क्योंकि माना जाता हैं की ऐसा करने से बच्चा ज्ञानवान होता हैं और जल्दी शिक्षा ग्रहण करने लगता हैं | वहीं बसंत पंचमी को परिणय सूत्र में बंधने के लिए यह दिन बहुत उपयुक्त माना गया हैं इसके अलावा नए कार्यों की शुरुआत के लिए भी यह दिन बहुत उपयुक्त हैं |

बसंत ऋतु पर कविता  

ऋतुओं का राजा वसंत,
आ गया है हरियाली लेकर।
पौधों पे नवकुसुम खिल रहे है,
और पेड़ों पर बौर लग रहे है।
हर तरफ छाई है खुशहाली,
डालों पर बोल रही हैं कोयल।
मस्त हवाओं के झोंको से,
तन मन लगा है डोलने।
मधुर-मधुर सा प्रकृति का संगीत,
सबके मन में लगा है,
मीठा सा रस घोलने।

बसंत पंचमी 2021 में कब हैं ?

बसंत पंचमी का त्यौहार भारतीय पंचाग के अनुसार माघ महीने की पंचमी तिथि को मनाया जाता हैं | वर्ष 2021 में यह त्यौहार 16 फरवरी को मनाया जायेगा | 

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको “बसंत पंचमी क्यों मनाया जाता हैं ? (Why is Basant Panchami Celebrated in Hindi)”के बारे में बताने का प्रयास किया मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

महाशिवरात्रि कब और क्यों मनाई जाती हैं ?

होली कब और क्यों मनाई जाती हैं ?

ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं ?

  

    

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *