Anydesk क्या है? Instant Remote Connection

नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | आज हम इस पोस्ट में यह जानकारी हासिल करेंगे की “Anydesk क्या है?अगर आपको इसके बारे में जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है और आज के समय में हम सभी इंटरनेट का यूज करते हैं |  ऐसे में आपको कही बार इसकी जरुरत पड़ने वाली हैं | इस लिए हमें इसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक हैं अगर आप इसके बारे जानकारी नही रखते हैं तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिलने वाले हैं | New हो या Old Anydesk क्या है और इसे Download करने से लेकर इसके इस्तेमाल और फीचर के बारे में विस्तार से बताया गया है | 

अगर आप अपने मोबाइल से अपना कंप्यूटर चलाना चाहे या अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप का चला सके तो, या आपके किसी दोस्तों के कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम हो जाए और आप उसे सॉल्व कर सकते हैं पर वह आपसे दूर हैं तो आप क्या करेंगे ऐसे में आपको बार बार स्क्रीनशॉर्ट लेना पड़ेगा जिसमे बहुत टाइम चला जाता है | ये सभी काम आप बड़ी आसानी के साथ एनीडेस्क के माध्यम से कर सकते हैं |

Contents

Anydesk क्या हैं?

Anydesk क्या है

एनीडेस्क एक रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर हैं जिसके जरिये आप एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस को एक्सेस करके चला सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर की मदद से हम किसी को भी अनुमति देकर ऑनलाइन रियल टाइम में लाइव अपने डिवाइस को चलाने की अनुमानी दे सकते हैं | इसके जरिये वह  हमारे डिवाइस की सारी चीज़े चला सकता हैं और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज किया जा सकता हैं जैसे Windows, Android, Mac OS, iOS, Linux, FreeBSD, Chrome OS  अगर आप इसे मोबाइल में यूज करना चाहते हैं तो इसका ऐप  डाउनलोड कर सकते हैं | 

इसके द्वारा हम एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से या मोबाइल, लैपटॉप से एक्सेस करके चला सकते हैं एवं अपने मोबाइल को कंप्यूटर, लेपटॉप में चला सकते हैं | एनीडेस्क को 2014 में जर्मनी से लॉन्च किया गया था और आज के समय में इसके 250 मिलियंस से भी ज्यादा यूजर हैं |

Example:

जैसे अगर आप अपने डिवाइस की परेशानी अपने दोस्त के द्वारा ठीक करवाना चाहते हैं तो आप उसे इस सॉफ्टवेयर की मदद से एक कोड के द्वारा अनुमति देते हैं इसके बाद आपके डिवाइस का सिमित एक्सेस उसे मिल जाता हैं | 

इसके बाद वह लाइव स्क्रीन के माध्यम से आपके डिवाइस को देख सकता हैं और उसे चला भी सकता हैं वह जो भी कार्य आपके डिवाइस में कर रहा होता हैं वह सभी आप भी लाइव देख पाते हैं |  इसके माध्यम से वह आपके डिवाइस की हर चीज़ को यूज कर सकता हैं. कार्य पूरा हो जाने के बाद आप इसे स्टॉप कर सकते है स्टॉप करते ही आपके डिवाइस के एक्सेस प्रकिया बंद हो जाती हैं |

यह भी पढ़े:

> IMDB क्या है | IMDB FULL FORM IN HINDI 2022

> Mobile Number से Location कैसे पता करे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

> ड्रोन कैमरा क्या है कैसे बनाते हैं ?

> WWW Kya Hai – WWW ka Full Form, इतिहास, कार्य और उसकी विशेषताएं

> Black Box क्या होता है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

Anydesk Features –

Anydesk एक Remote Control Software हैं जिसके जरिये आप अपना समय और मेहनत दोनों बचा सकते हैं | साथ ही अपने काम  से जुडी सभी problems का घर बैठे सल्यूशन भी  कर सकते हैं इसके ये feature इस और भी ज्यादा खास बना देते है | 

  • Unattended Access: इसका समसे बढ़िया यूज ऑफिस वर्क के लिए होता है जहा अगर आप एक बार timing के हिसाब से पासवर्ड लगा सकते हैं तो ऐसे में आपको काम के समय प्रजेंट रहने की जरुरत नही पड़ती हैं |  आप अपने वर्कर्स को और भी ज्यादा जल्दी अपनी सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं | आप  remote work के माध्यम से unattended access के जरिये अपने वर्कर से काम करवा सकते हैं |
  • Remote Printing: अगर आपके ऑफिस का काम आप घर से करना चाहते है तो आप अपने ऑफिस के सिस्टम से Anydesk की मदद से डाटा अपने लैपटॉप , कंप्यूटर में एक्सेस कर सकते हैं | जिससे आप अपना काम घर पर आकर भी कर सकते हैं इसके साथ ही आप इसके माध्यम से अपने ऑफिस के प्रिंटर पर प्रिंट भी भेज सकते हैं |
  • Privacy Mode: इसके आप अगर आपना काम अपने वर्कर्स को नही दिखाना चाहते हैं तो अपनी स्क्रीन को ब्लैक कर सकते है या प्राइवेसी के आप्शन को भी चुन सकते हैं जिससे आप जो चीज़ किसी को और को नही दिखाना चाहते हैं वह किसी को नही दिखेगा |
  • File transfer: Anydesk की मदद से आप बड़ी आसानी के साथ किसी और के डेस्कटॉप पर फाइल ट्रान्सफर कर सकते हैं जिसमे आपको फाइल को कॉपी करना है और जिसे भी फाइल भेजना चाहते हैं उसे इसके माध्यम से कनेक्ट करके फाइल को पेस्ट कर देना हैं |
  • Security: सुरक्षा की नज़र से देखा जाये तो इसे TLS  1.2 एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी से डिजाईन किया गया है. आपके डिवाइस का केवल सिमित एक्सेस ही देता हैं और आपके unwanted access को रोकने का काम करता है |  साथ ही यह यूजर को unattended access देता हैं जिससे वह आपके डाटा का यूज नही कर सकता हैं |
  • Teamwork: इसमें आप टीम वर्क का सबसे बड़ा फायदा ले सकते है अगर आप घर से ही कार्य कर रहे हैं या ऑफिस में तो ऐसे में आप अगर किसी चीज़ में अपने सहकर्मी की मदद चाहते हैं तो इसके माध्यम से ले सकते हैं और जिन्हें मदद चाहिए उनकी मदद करके अच्छा टीमवर्क बना सकते हैं |

क्या Anydesk फ्री है?

यह software पर्सनल यूज के लिए बिलकुल फ्री है अगर आप इसके प्रोफेशनल यूजर है जैसे एनीडेस्क के माध्यम से सर्विस देते हैं या देना चाहते हैं या बिज़नस यूज में लेते हैं तो आपको लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी इसके लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा | अगर आप खरीदने से पहले इसका  ट्रायल लेकर देखना चाहते हैं तो आप इसका 14 दिन का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं, यहाँ आपको तीन तरह के plans देखने को मिलते हैं:-

  1. Lite
  2. Professional
  3. Enterprise

Anydesk Download and Install for Desktop

अगर आप इसे कंप्यूटर या लैपटॉप, Mac OS में यूज करना चाहते है तो आपको इसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा | यहाँ से  आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं | 

यह बिलकुल लाइटवेट software हैं जो केवल 3.8 MB में डाउनलोड जो जाता हैं | इसके साथ ही डेस्कटॉप के लिए काफी easy हैं यूज करने और ऑनलाइन कोलेब्रशन के नजरिये से, आप इसके माध्यम से बड़ी आसानी से किसी भी सिस्टम से कनेक्ट कर पायेगे | यह विंडोज के सभी पुराने और नए वर्जन में यूज किया जा सकता हैं और इसे आप फ्री में अपडेट भी कर सकते हैं | चलिये जानते हैं इसे डेस्कटॉप में कैसे डाउनलोड और install किया जाता हैं | 

  1. सबसे पहले Anydesk की ऑफिसियल वेबसाइट जाना हैं इसके बाद आपको यहाँ सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के आइकॉन दिखाई देंगे | 
  2. आप जिस भी सिस्टम पर काम करते हैं उसके आइकॉन पर क्लिक कर दीजिए | 
  3. इसके बाद download now कर क्लिक करना हैं |
  4. यह आपके डेस्कटॉप में  ZiP File के रूप में डाउनलोड हो जायेगा इसके बाद आपको इसे कंप्यूटर में run करके इसे install कर लेना हैं | 
  5.  इसके बाद इसका डैशबोर्ड आपके सामने ओपन हो जाता हैं | 
  6. और आपको अपने ID code डैशबोर्ड पर मिल जाते हैं | 
  7. इसके बाद आप इसे बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

> Instagram Reels क्या हैं, इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

> ड्रोन कैमरा क्या है कैसे बनाते हैं ?

> WWW Kya Hai – WWW ka Full Form, इतिहास, कार्य और उसकी विशेषताएं

> Black Box क्या होता है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

> Wazirx से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

Anydesk App Download for Smartphone User

Smartphone यूजर के लिए आपको दो आप्शन मिल जाते हैं जिसमे आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट से और play store से भी डाउनलोड कर सकते हैं | वेबसाइट पर आपको एंड्राइड,  iOS का आप्शन मिल जायेगा | एंड्राइड यूजर को बहुत आसानी और अनलिमिटेड रिमोट एक्सेस का बेनिफिट मिलता हैं | साथ ही आपको इसमें flexible license model मिलता हैं जिसे आप आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं | चलिये जानते हैं इसका App कैसे डाउनलोड किया जाता हैं step by step :-

  1. सबसे पहले इसे वेबसाइट या प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर लीजिये | 
  2. इसके बाद आपको इसे open करना हैं और परमीशन को allow करना हैं | 
  3. इसके बाद ऐप का डैशबोर्ड खुल जायेगा जहा पर आपकी एक्सेस ID आपको मिल जाएगी | 
  4. अब आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं अपने मोबाइल को PC, लैपटॉप से कनेक्ट करके इसे चला सकते हैं |

Anydesk से Remote Connect कैसे करे?

आप जब भी Anydesk  open करेंगे आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे पहला This Desk और दूसरा Remote Desk. This desk में आपको ID कोड दिखाई देंगे और remote desk खाली दिखाई देगा | अगर आप चाहते हैं की कोई आपका डेस्कटॉप यूज करे तो ऐसे में आपको उसे यह ID कोड देना हैं | 

इसके लिए जरुरी हैं की उसके पास भी Anydesk हो फिर इससे वह आपके डेस्कटॉप का remote control कर सकता हैं | अगर आप उसके डेस्कटॉप को यूज करना चाहते हैं तो आपको remote desk पर जाना हैं और उसके ID कोड यहाँ ऐड करने हैं इसके बाद आप उसके डेस्कटॉप का remote connect कर पायेगे |

Anydesk के फायदे और नुकसान

इसे यूज करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी ना हो | तो चलिये जानते हैं इसके फायदे और नुकसान क्या हैं क्या इसे यूज करना आपके लिए safe हैं?

फायदे

  • इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की आप अपनी प्रॉब्लम घर बैठे ही दूर कर सकते है. इससे आपके time की काफी बचत होती हैं और work from home में यह बहुत उपयोगी चीज़ हैं आप अपने वर्कर्स को इससे कनेक्ट करके चीज़े समझा सकते है |
  • अगर आप ऑनलाइन सर्विस देते हैं तो ऐसे में आपके बहुत काम आ सकता है आप इसके माध्यम उन तक अपनी सर्विस पंहुचा सकते हैं |
  • आपकी परमिशन के बिना कोई आपके डेस्कटॉप को कनेक्ट नही कर सकता हैं. इसके लिए आपके डेस्कटॉप की सेटिंग मजबूत होनी चाहिए |
  • इसके द्वारा हम फाइल्स भी share कर सकते हैं |
  • इसके दवारा जो डाटा एक्सेस किया जाता हैं वह encrypt होकर जाता हैं जिससे आपके डाटा की सिक्यूरिटी बनी रहती हैं |
  • इसके जरिये आप 100/ केबीपीएस की स्पीड में भी कुछ भी ट्रान्सफर किया जा सकता हैं |

नुकसान

  • किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर क्यों ना हो सभी में साइबर सिक्यूरिटी का खतरा बना रहता हैं |
  • इसमें आपको बिना जाने किसी भी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नही करना चाहिए इससे डाटा चोरी भी किया जा सकता हैं | 
  • 2018 में एक बात सामने आयी थी जिसमे यह पता लगाया गया था की जापानी साइबर सिक्योरिटी फर्म ट्रेड माइक्रो में साइबर अपराधियों के anydesk के साथ एक नया रैसंवेयर वेरिएंट किया था जिसका यूज चोरी करने में किया जाता हैं |
  • इस सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार  की इन्टरनल सिक्यूरिटी नही हैं जिससे डाटा से दुरूपयोग की संभावना बनी रहती हैं | 

यह भी पढ़े:

> पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है ?

> Google से पैसे कमाने के तरीके

> Telegram क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?

> Bitcoin क्या हैं, इसे कैसे Earn किया जाता हैं ?

> ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके

Anydesk  Alternatives  Software

इंटरनेट पर आपको इसके कही सारे अल्ट्रानेटिव सॉफ्टवेयर भी देखने को मिल जाते हैं |  ये सभी भी इस्तेमाल किये जाते रिमोट कनेक्शन के लिए लेकिन सबसे आसान है एनीडेस्क, ये बिलकुल फ्री में मिल जाता है और बिना अकाउंट बनाये केवल एक क्लिक में PC स्क्रीन को किसी दूसरे PC के साथ शेयर कर दिया जा सकता है | ऐसे में अगर आप इन alternatives को try करना चाहते है तो कोई भी डाउनलोड करके चेक कर सकते है | 

  1. TeamViewr
  2. Remote Desktop Service
  3. Chrome Remote Desktop
  4. ZOHO Connect
  5. VNC Connect
  6. Assist
  7. Supremo
  8. ConnectWise control

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस पोस्ट में आपको Anydesk क्या है और Anydesk Download और इस्तेमाल करने के बारे में बताया है और यह बिलकुल फ्री Remote PC software है जिसका इस्तेमाल करके एक PC को दूसरे PC के साथ बड़े आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |

Snehil Goyal

नमस्कार दोस्तों, मैं स्नेहिल हिंदी अपडेट (Hindi Update) का संस्थापक हूँ, Education की बात करूँ तो मैं Graduate हूँ, मुझे बचपन से ही लिखने का काफी शौक रहा हैं इसलिए यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता रहता हूँ | हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *