नमस्कार दोस्तों, हिंदी अपडेट (Hindi Update) में आपका स्वागत हैं | हम यहाँ पर आप सभी लोगों के लिए सारी जानकारी हिंदी में लेकर उपस्थित हुए हैं | दोस्तों आज हम आपको “Amazon से पैसे कैसे कमाएं “ के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपको Amazon द्वारा पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |
अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े | इस पोस्ट के जरिये हम आपको Amazon से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देंगे |
दोस्तों, अमेज़ॉन दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर हैं | इससे आप सिर्फ खरीदारी ही नहीं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं | अमेज़ॉन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं | हम इस पोस्ट में आपको अमेज़ॉन से पैसा कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं |

पिछले कुछ वर्षों में ई-कॉमर्स वेबसाइटस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा हैं | इन्ही ई-कॉमर्स वेबसाइटस में से एक हैं अमेज़ॉन | अमेज़ॉन का नाम आज हर घर में जाना जाता हैं | यह “अपनी दुकान” कहा जाने वाला एक इंटरनेशनल लेवल का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म हैं |
Contents
यह भी पढ़े:
> इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
> Roposo App क्या हैं, इसका यूज़ कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
जहाँ पर आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कोई भी सामान खरीद सकते हैं | आज के समय में रोज़ाना लाखों-करोड़ों लोग अमेज़ॉन के माध्यम से सामान खरीदते हैं | यही कारण हैं की अमेज़ॉन का मालिक जेफ बेज़ोस दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियों में से एक हैं |
आप यह तो जानते ही हैं की अमेज़ॉन एक शॉपिंग साइट हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की अमेज़ॉन के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं | जिसके बारे में हम इस आर्टिकल के बारे में बात करेंगे |
Amazon से पैसे कमाने के तरीके
Amazon से पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके हैं, जो निम्नवत हैं |
1. Amazon Delivery के द्वारा:-
देश में ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर रही हैं | इसका मुख्य कारण हैं अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा और भी बहुत साडी कंपनियां सस्ती कीमतों पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचते हैं | एक कारण यह भी है की लोग स्मार्टफोन के माध्यम से बड़ी आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सामान माँगा लेते हैं |
इंटरनेट की मिले स्त्रोतों के अनुसार देश में लगभग 70% खरीदारी मोबाइल के द्वारा ही की जाती हैं | इसका मतलब यह की आप अमेज़ॉन प्रोडक्ट सेलर बन कर कमाई कर सकते हैं | इसके अलावा अमेज़ॉन अपना खुद की ट्रांसपोर्ट सर्विस चलाता हैं | क्योंकि अमेज़ॉन हर क्षेत्र में अपने सामान को डिलीवर करना चाहता हैं, इसके लिए यह ऐसे एजेंटो की तलाश करता है जो अपने क्षेत्रों में आर्डर दे सके |
यह भी पढ़े:
> Dhani App से पैसे कैसे कमाए ?
> Blogging क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप इस काम को करने में सक्षम हैं तो आप अमेज़ॉन के डीलर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं | लेकिन अगर आपमें इतनी छमता नहीं है तो आप अमेज़ॉन डिलीवरी बॉय बनकर भी पैसा कमा सकतें हैं |
2. Amazon Affiliate Marketing के द्वारा:-
आप अमेज़ॉन के एफिलिएटेड मार्केटिंग प्रोग्राम के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं | आप अमेज़ॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट के तहत अमेज़न प्रोडक्ट को सेल करके 10% से लेकर 50% तक का कमीशन कमा सकते हैं |
वर्तमान समय में अमेज़ॉन 11 देशो में एफिलिएट प्रोग्राम प्रदान करता हैं | आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के दर्शकों के आधार पर आप एक या एक से अधिक देशों के लिए अमेज़न एफिलिएट के रूप में साइन इन कर सकते हैं | आप एफिलिएटेड मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज, व्हाट्सप्प, यूट्यूब चैनल, ट्विटर के अलावा अन्य माध्यमों से कर सकते हैं |
जब कोई भी खरीदार आपकी दी हुई लिंक पर क्लिक करता हैं, अथवा आपके वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करता हैं तो अमज़ोन आपको बिक्री मूल्य का 4 से 12% तक कमीशन प्रदान करता हैं | इसका मतलब यह की आप जितना ज्यादा प्रमोशन करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी |
3. Amazon Kindle के द्वारा:-
Amazon कवियों, लेखकों उद्योग विशेषज्ञों और अन्य विभिन्न पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए उत्कृस्ट अवसर प्रदान करता हैं | मतलब की आप विश्वभर में अमेज़ॉन के द्वारा अपने लेखन कार्य को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं |
इस सुविधा के तहत आप एक किताब लिख सकते हैं और इसे पांच मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित करने के बाद 24 से 48 घंटो के बीच अमेज़ॉन के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी |
सबसे अच्छी बात यह भी हैं, की आप अपने पुस्तक की कीमत तय कर सकते हैं, और बेचीं गई हर किताब से आपको जो पैसे मिलते हैं वह अमेज़ॉन आपके Paypal Account या Bank Account में ट्रांसफर करता हैं |
यह भी पढ़े:
> Google से पैसे कमाने के तरीके
> Telegram क्या हैं इससे पैसे कैसे कमाए ?
> Bitcoin क्या हैं, इसे कैसे Earn किया जाता हैं ?
> ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके
> Blogging से पैसे कैसे कमाएं – 7 बेहतरीन तरीके
4. Amazon mTurk के द्वारा:-
Amazon Mechanical Turk नाम का एक कार्यक्रम संचालित करता हैं | यह कंपनियों को उनके कार्य करने हेतु मानव संसाधन यानी फ्रीलांसर कार्य पहुंचने का एक प्लेटफार्म प्रदान करता हैं, क्योकि बहुत से ऐसे कार्य हैं जिसमे मानव मस्तिष्क और कौशल की भ्भी आवश्यकता पड़ती हैं | जिन्हे कंप्यूटर या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता हैं |
mTurk के Members अमेज़ॉन से जुडी कई कंपनियों के लिए कई कार्य करते हैं | यह उत्पाद की जानकारी इकठ्ठा करने और डुप्लीकेट सामान का पता लगाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने और पुरानी पोस्टों को हटाने का कार्य करते हैं |
अगर आपको इन सब कामों में इंटरेस्ट है तो आप इसे ज्वाइन कर अमेज़न के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं |
5. Amazon Data Entry के द्वारा:-
अमेज़ॉन में कस्टम उत्पाद नाम की एक श्रेणी हैं | जिसमे टी-शर्ट, मूर्तियां, पेंटिंग, गहने, चित्र, नाम वाले मग और बहुत से उत्पाद शामिल हैं | जिसपर आम तौर पर खरीदार या ऐसे किसी व्यक्ति का नाम लिखा होता हैं, जिसे उपहार के रूप में यह सामान भेजा जाता हैं |
ऐसे कस्टम उत्पाद बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं को वैसे लोगों की आवश्यकता होती है जो सामान पर सटीक और उत्कृस्ट विवरण लिखने के साथ-साथ उन्हें शानदार चित्रों के साथ पोस्ट करने में कुशल हो |
अगर आपमें यह गुण है तो आप नियोक्ता की जरुरत के आधार पर अमेज़ॉन के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
निष्कर्ष:-
हमने इस पोस्ट में आपको “Amazon से पैसे कैसे कमाएं ?” के बारे में बताने का प्रयास किया | मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार हो तो आप हमें नीचे दिए Comment करके बता सकते हैं | जहाँ पर आपकी परेशानी को हल करने की कोशिश हमारी पूरी टीम करेगी | अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share भी कर सकते हैं |
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी Blogging, Computer, Internet, Education, Money Making, Sarkari Yojna और Technology कैटेगरी भी देख सकते हैं और हमारे Facebook, Instagram, Youtube, LinkedIn, Twitter और Quora पेज को भी Follow कर सकते हैं |
amazon se kaise paise kamaye
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Thanq Bro..